पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी, श्रद्धांजलि दी
कैलाश वासी माधवराव सिंधिया भले ही हमारे बीच आज नहीं हैं, किंतु देश एवं अंचल के विकास के लिए किए गए कार्य हमें आज प्रेरणा देते हैं। उनकी कार्यशैली एवं पार्टी के प्रति किए गए त्याग और बलिदान के परिणाम स्वरूप आज पूरे हिंदुस्तान में ग्वालियर का नाम और पहचान है। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास आज हमें उनका स्मरण दिलाता है। देश जब उनकी और आशा भरी निगाहों से देख रहा था ऐसे में पार्टी के आदेश के पालन में उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने आज कै. सिंधिया की पुण्यतिथि पर अम्मा महाराज की छत्री पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कही।
इससे पहले शिन्दे की छावनी स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई जो कि नदी गेट चौराहे पर कै. सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जयेंद्र गंज अचलेश्वर होते हुए छत्री पर पहुंची जहां सभी कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ं वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर नमन किया। इसके पश्चात पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने माधवानंद आश्रम मैं बच्चों को फल वितरित किए। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा ने नारायणी वृद्धा आश्रम में फल वितरित किए। हेमू कॉलोनी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने महाराज बाड़े पर गरीबों को फल वितरित किए। ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम पठान एवं उनकी टीम ने जयारोग्य अस्पताल में मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुनील शर्मा जिला कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा देवेंद्र तोमर आशीष राठौर, मोहन सिंह राठौर, रश्मि पवार, मुन्नालाल गोयल,संतोष शर्मा,रविंद्र भदौरिया रामसुंदर रामू , संजय शर्मा, दिनेश जैन, अनूप तिवारी, बंटी बघेल, बाल खांडे,मल्लू खान सरमन राय, विजय शर्मा, वीर बहादुर, महेंद्र शर्मा,राजू चौधरी, राकेश गुर्जर,अर्जुन जाटव शरद यादव,भूपेंद्र तोमर एवं गीता वाष्णेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
मराठा समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कै.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर मराठा समाज ने कटोरा ताल स्थित छत्री पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर समाज सेवा एवं देश सेवा का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महाराष्ट्र समाज के सचिव नितिन वालम्बे, दिलीप जगताप,अमर कुटे,श्रीमती माधवी दीघे, श्रीमती प्रमिला कदम ,अशोक अवताड़े, गौरव भोसले, संजय फड़तरे,अनूप दीघे, नवीन सृर्यवंशी,श्रीकांत जाधव अनिल शिंदे ,प्रशांत शिंदे, राजेंद्र पावसे,राहुल धुमाल, सतीश शिंन्दे, मोहित फाल्के, बाड़ू पवार, विवेक दानवे, रोहित मंडेगावकर,चेतन गायकवाड़, छोटू सावंत ,प्रशांत कदम आदि उपस्थित थे
पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी, श्रद्धांजलि दी
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Sep 30 2018







