मृत लोगों के परिजनों को तोमर ने ढाढ़स बंधाया
ग्वालियर,/केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह ने आज सुबह दर्पण कॉलोनी पहुँचकर बीते रोज हुई दुःखद दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सांत्वना प्रदान की और ढाढ़स बंधाया। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर भी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके साथ पहुँचे थे।
केन्द्रीय मंत्री और महापौर ने मृतक अनंत परिहार एवं उनकी धर्मपत्नी के एक मात्र वारिश बचे उनके बेटे राज परिहार को मुख्यमंत्री जन कल्याण(संबल) योजना के तहत 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि के स्वीकृत पत्र सौंपे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा इस दुखद घड़ी में सरकार शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी है। सरकार मृतक दंपति के बेटे राज को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करेगी।
मालूम हो गत शुक्रवार की रात फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से एक मकान गिर गया था। इस दुर्घटना में अनंत परिहार व उनकी धर्मपत्नी उमा परिहार और उनकी दो होनहार बेटियों का दुःखद निधन हो गया था।
उनका बेटे राज परिहार को भी चोट पहुँची थी। सरकार ने संबल योजना के तहत कुल 8 लाख रुपये अनुग्रह राशि व 20 हज़ार रुपये अंत्येष्टि सहायता मुहैया कराई है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी सरकार की योजना के तहत 40 हज़ार रुपये आर्थिक मदद दी है।







