राहुल गांधी की सभा 6 को मुरैना मे, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चुनावी माहौल में कांग्रेसियों ने की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
ग्वालियर। विधानसभा चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए कांग्रेस कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती। इसी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में धुआंधार रैली और सभाएं कर रहे हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में श्री गांधी 6 अक्टूबर को मुरैना आ रहे हैं। इसे लेकर जहां प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों में लगा है तो कांग्रेसी भी सभा को सफल बनाने के साथ ही अपने-अपने स्तर पर उनके सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। इसके चलते एक विशेष सुरक्षा दल एसपी जी के अधिकारी गत दिवस मुरैना पहुंचे। यहां पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, एडीएम, एसडीएम, कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मावई तथा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के साथ हैलीपेड का मौका मुआयना किया। इसके बाद समर हाउस का एरिया सर्च किया। वहीं जिस रूट से राहुल गांधी हैलीपेड से उतरकर सभा स्थल पर पहुंचेंगे उसका भी प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण किया। वहीं सभा स्थल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में भी व्यवस्थाएं देखीं
एकता परिषद के प्रस्तावों पर होगी बात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस सभा का आयोजन एकता परिषद के पीबी राजगोपाल द्वारा गरीब आदिवासियों के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को लेकर यह किया जा रहा है। वहीं चुनावी माहौल में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी समय के हिसाब से शक्ति प्रदर्शन करने का मौका नहीं छोडना चाहते। इसलिए व्यापक रूप से कार्यक्रम की सफलता के लिए समूची कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। प्रशासन भी इस माहौल को पूरी तरह सुरक्षा इंतजामों के घेरे में रखना चाहता है। इसी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है।
राहुल गांधी की सभा 6 को मुरैना मे, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Oct 04 2018







