ज्योतिरादित्य विधानसभा, प्रियदर्शनी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव !

स्टेट न्यूज़,आर्टिकल ,सिटी लाइव,   
img


ज्योतिरादित्य विधानसभा, प्रियदर्शनी लड़ेंगी लोकसभा चुनाव !
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। लेकिन कौन कहां से चुनाव मैदान में उतरेगा इसे लेकर संभावित नामों पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लडऩे की खबरों से इस बात को बल मिला है कि कांग्रेस की ओर से श्री सिंधिया मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं।
बताया जाता है कि कांग्रेस श्री सिंधिया को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं इससे पहले उज्जैन और चंदेरी से भी उनके चुनाव लडऩे की खबरें चल रही थीं। पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मुरैना दौरे के दौरान इस बात के संकेत दिए थे कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो श्री सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वहीं सिंधिया द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चाओं ने इस बात को और बल दिया है कि कांग्रेस इस बार सिंधिया पर ही दांव खेल सकती है।
लोकसभा में कौन लेगा सिंधिया की जगह
पहले चंदेरी फिर उज्जैन और अब ग्वालियर से सिंधिया के विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चाओं के बाद अब यह अटकलें भी तेज हो गईं हैं कि यदि सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो फिर उनकी लोकसभा सीट गुना-शिवपुरी से चुनाव मैदान में कौन उतरेगा। इस मामले की बात करें तो वहां से इस सीट पर श्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के चुनाव लडऩे की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जाता है कि इसके पीछे कारण यह भी है कि कांग्रेस किसी भी स्थिति में लोकसभा चुनाव में भी कोई चांस नहीं लेना चाहेगी इसके चलते वहां से ऐसे उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा जाएगा जो कि चुनाव जीत सके। इसके लिए प्रियदर्शिनी राजे का नाम ही सामने आ रहा है।

 



सोशल मीडिया