कार्यकर्ता एकजुट होकर करें चुनाव की तैयारी
सिंधिया ने राहुल के दौरे को लेकर ली कार्यकर्ताओं की बैठक
ग्वालियर। चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता पूरी तरह जुट जाएं। इस बार भाजपा को हर हाल में सत्ता से बाहर करना है और इसके लिए हमें एकजुट होकर चुनाव में उतरना होगा। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया ने आज शुक्रवार को यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। श्री सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर सहित अंचल में प्रचार और सभाएं लेने 15 अक्टूबर को आएंगे। इस दौरान सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
स्टेशन पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत, टिकट के दावेदारों ने दिखाए चेहेरे : पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आए। स्टेशन पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान टिकट के दावेदार भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। इन सभी ने अपने समर्थकों के साथ सिंधिया के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं हालांकि सिंधिया का व्यस्त दौरा होने के कारण यह लोग अपनी दावेदारी को लेकर कोई विशेष चर्चा नहीं कर सके। इस मौके पर विधायक लाखन सिंह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,बाल खाण्डे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर बैठक के बाद श्री सिंधिया जौरा निकल गए। जहंा से देर शाम को वे ग्वालियर लौटेंगे तथा शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।







