महाराज आप कतई चिन्ता न करें, राहुल जी का होगा जोरदा स्वागत

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

राहुल का रोड शो 15 को
सिंधिया के निर्देश पर कांग्रेसी लगे तैयारी में

महाराज आप कतई चिन्ता न करें, राहुल जी का होगा जोरदा स्वागत
ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ग्वालियर आगमन के दौरान उनके स्वागत को लेकर की जाने वाली तैयारियों के लिए  शुक्रवार को उत्सव वाटिका में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसियों की बैठक ली। इसमें पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव भी उपस्थित थे। श्री यादव ने बताया कि इस दौरान श्री सिंधिया ने उन्हें और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी को कार्यकर्ताओं के बीच से मंच पर बुलाया। इस दौरान श्री यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया कि महाराज आप कतई चिन्ता न करें,ग्वालियर में राहुलजी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।     आपके नेतृत्व में हर कार्यकर्ता  जी जान से लगा है। मीटिंग में, शानदार भीड़ रहेगी और कॉग्रेस, ग्वालियर तथा आपकी इज्जत अब्बल रहेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 और 16 अक्टूबर को अंचल के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह ग्वालियर में रोड शो के साथ ही जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार कांग्रेसी जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। उधर इससे दो दिन पहले ही एसपीजी दस्ता सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने यहां आ पहुंचा है।

श्री गांधी सुबह  लगभग 10 बजे विशेष विमान से ग्वालियर आने के बाद यहां से हेलिकॉप्टर से दतिया जाएंगे। जहां पर जनसभा संबोधित करने के बाद हेलिकॉप्टर से ही वह डबरा में जनसभा को संबोधित कर सीधे ग्वालियर आएंगे। यहां आने के बाद वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अचलेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगे। यहीं से शाम 5.30 बजे राहुल का रोड शो शुरू होगा। इस दौरान करीब तीन घंटे में 5 किमी का रोड शो होगा। इसके समापन पर फूलबाग में सभा होगी।15 अक्टूबर की रात को ग्वालियर में विश्राम के बाद राहुल गांधी अगले दिन सुबह 16 अक्टूबर को चंबल संभाग में श्योपुर, सबलगढ़ के दौरे पर रवाना होंगे। 

कहां-कहां होगा रोड शो
राहुल गांधी का रोड शो अचलेश्वर से शुरू होकर दाल बाजार, नयाबाजार चौराहा से हुजरात, दौलतगंज होते हुए बाड़ा पहुंचेगा। इसके बाद यहां से सराफा, गस्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, भारत टॉकीज के सामने से होते हुए नौगजा रोड और वहां से सीधे सभास्थल फूलबाग मैदान पर आ जाएगा। 
सुरक्षा कारणों से छोड़ा उपनगर ग्वालियर का हिस्सा 
राहुल गांधी के रोड शो में इससे पहले उपनगर ग्वालियर का कुछ हिस्सा भी शामिल था लेकिन में उपनगर ग्वालियर के हिस्से को सुरक्षा कारणों से छोड़ दिया गया है। शुक्रवार को एसपी का दस्ता सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और आगे की तैयारियों के लिए ग्वालियर आ गया। इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने एसपीजी के साथ रोड शो के रूट का निरीक्षण किया।
राहुल का होगा जोरदार स्वागत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ग्वालियर आगमन के दौरान यहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसे लेकर जहां गत रोज पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं इसके बाद भी कांग्रेसी अलग-अलग बैठक कर राहुल के स्वागत के साथ ही उनके रोड शो और सभा को भी सफल बनाने के लिए बैठकें कर रहे हंै। इसी के तहत आज कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता महाराज सिंह पटेल और प्रवक्ता आनंद शर्मा सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
गोल पहाडिय़ा ब्लॉक की बैठक हेमू कालानी मण्डल में
इसी क्रम में आज शनिवार को कांग्रेस के गोल पहाडिय़ा मण्डल की बैठक दूसरे ब्लॉक हेमूकालानी मण्डल में आयोजित की गई। बताया जाता है कि ग्वालियर दक्षिण से दावेदारी कर रहे किशन मुदगल ने गोल पहाडिय़ा मण्डल की बैठक हेमूकालानी मण्डल में स्थित अपने निवास मुदगल पायगा में आयोजित की। स्थान बदलकर की गई यह बैठक चर्चाओं में बनी हुई है। बताया जाता है कि इसके पीछे कारण श्री मुदगल द्वारा कार्यकर्ताओं का रुख अपनी ओर करना है क्योंकि यदि उन्हें टिकट मिलता है तो यह सबकुछ उनके लिए लाभकारी हो सकता है।



सोशल मीडिया