सिंधिया की राह में कांटे बिछा रहे जिला सदर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

दिग्गी राजा समर्थको के इशारे पर
सिंधिया की राह में कांटे बिछा रहे जिला सदर

ग्वालियर। प्रदेश में पिछले 15 वर्ष से सत्ता से बाहर कांग्रेस को एक बार फिर सत्तासीन करने के प्रयासों में लगे चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्यातिरिादित्य सिंधिया की इन कोशिशों को पार्टी के जिला सदर देवेन्द्र शर्मा पलीता लगाने में लगे हुए हैं। बताया जाता है कि यह सबकुछ वह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्गी राजा समर्थको के इशारे पर कर रहे हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के नाम पर देवेन्द्र शर्मा व्यापारियों और अपने ही कांग्रेसियो से चंदा उगाही भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज सोमवार की शाम को शहर में राहुल गांधी का रोड शो और आमसभा है। जिसे सफल बनाने के लिए सिंधिया पिछले कई दिनों से अथक प्रयासों में लगे हुए हैं। इसके चलते वह अब तक ग्वालियर के कई दौरे भी कर चुके हैं। वहीं इस दौरान कांग्रेसियों को एकजुट कर उनमें जोश फूंकने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो जिला सदर अपने समर्थकों के साथ तथा दिग्गीराजा के समर्थकों के इशारे पर सिंधिया की राह में कांटे बिछाने का प्रयास कर रहे हैं।
शहर कांग्रेस के विज्ञापनों में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा :

राहुल गांधी के आज शहर भ्रमण, रोड शो और जनसभा तथा उनके स्वागत को लेकर जहां सिंधिया सभी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं वहीं शहर जिला कांग्रेस द्वारा इस अवसर पर जारी विज्ञापन में स्थानीय वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक लाखन सिंह, विधायक इमरती देवी,ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता आंनद शर्मा, बालखण्डे, पूर्व विधायक रामवरन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बासुदेव शर्मा, अमर सिंह माहौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कौरव,  को ही स्थान नहीं दिया गया है। इससे एक बार फिर गुटबाजी को हवा मिलने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे समय मे जबकि  विधानसभा चुनाव सामने है और नगर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा हो रही है तब जिला सदर द्वारा ऐसा व्यवहार चुनावों में सिंधिया के प्रयासों को ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
व्यापारियों और कांग्रेसियों से चंदा वसूली :

जहां तक कांग्रेस सदर द्वारा दिग्गी राजा के समर्थकों के इशारे पर सिंधिया के खिलाफ किए जा रहे षडय़ंत्र की बात को यदि दरकिनार भी कर दें तो भी इसके लिए राहुल गांधी के कार्यक्रम को फ्लॉप करने के प्रयास किसी भी तरह पार्टी के हित में नहीं कहे जा सकते। लेकिन हद तो यह हो गई कि राहुल के रोड शो के नाम पर जिला सदर तथा उनके समर्थकों द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ ही कांग्रेसियों से भी अवैध चंदा वसूली की जा रही है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
विज्ञापन के लिए मीडिया को लगवाए चक्कर:

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों के लिए जिला सदर ने मीडिया को सुबह से लेकर रात तक चक्कर कटवाए। इसके बावजूद उन्हें औने-पौने में विज्ञापन देकर टरका दिया गया। वहीं कई मीडिया कर्मियों और संस्थानों ने ऐसे विज्ञापन लेने से ही इंकार कर दिया। उधर कार्यक्रम के पास भी मीडिया कर्मियों को रात 11 बजे जिला सदर ने अपने घर से बांटे।
कांग्रेसियों में ठनी, जिला सदर नहीं उठा रहे फोन
राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आती दिख रही है। इससे जहां सिंधिया द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय कांग्रेसियों को एकजुट करन के प्रयासों को धक्का लगा है। वहीं राहुल के सामने अपनी ताकत दिखाने में लगे कांग्रेसी कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते। यही कारण है कि इस समय सभी अपनी ढपली और अपना राग अलाप रहे हैं। उधर जिला सदर ने पिछले तीन-चार दिन से कांग्रेसियों के फोन रिसीव करना भी बंद कर दिए हैं। यहां तक कि वह कांग्रेसियों को राहुल के कार्यक्रम की जानकारी भी ठीक से नहीं दे रहे जिससे कांग्रेसियों में आपस में ही ठन गई है। 

 



सोशल मीडिया