टिकट बंटवारे के लिए भाजपा नेताओं ने की रायशुमारी
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दावेदारों ने टिकट के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं वहीं वरिष्ठ नेताओं में इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि किसे टिकट दिया जाए और किसे नहीं। इसी क्रम में आज मंगलवार को भाजपा नेताओं ने संस्कृति गार्डन में एक बैठक कर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा, महापौर विवेक शेजवलकर, प्रदेश सरकार की मंत्री माया सिंह, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, कमल माखीजानी, खुशबू गुप्ता, सुमन शर्मा सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी नेताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर अपनी-अपनी राय दी। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों से भी इसके लिए उनका पक्ष जाना गया।







