चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
निगमायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
ग्वालियर। चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए जिस अधिकारी, कर्मचारी को जो काम सौंपा गया है उसे वह पूरी मेहनत , लगन और जिम्मेदारी से करे। यह चेतावनी निगमायुक्त विनोद शर्मा ने आज चुनाव तथा स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां समय पर की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यों में भी लापरवाही ना बरती जाए। शहर में सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, देवेन्द्र पालिया, प्रदीप श्रीवास्तव, जगदीश अरोरा, सतपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।







