टिकट के लिए भाजपा-कांग्रेस में घमासान

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

टिकट के लिए भाजपा-कांग्रेस में घमासान
दावेदार लगा रहे हैं अपने आकाओं के यहां परिक्रमा

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने की तारीख नजदीक आती जा रही है लेकिन दो प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर सके हैं। इसके लिए दोनों ही पार्टियों में घमासान की स्थिति है। और दावेदार टिकट के लिए अपने आकाओं के यहां  परिक्रमा लगा रहे हैं। स्थिति यह है कि कई लोग तो लम्बे समय से राजधानी दिल्ली और भोपाल में ही डेरा डाले हुए हैं।
एक ओर जहां पिछले 15 वर्ष से सत्तासीन भाजपा को टिकट फाइनल करने में पसीने छूट रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ता पर दोबारा काबिज होने का प्रयास कर रही कांग्रेस इस बार कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती। इसके चलते वह ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का प्रयास कर रही है जो कि जीतने का दम रखते हों। वहीं दावेदार भी अपने-अपने स्तर पर टिकट हथियाने की होड़ में लगे हुए हैं जिससे वरिष्ठ नेतृत्व को उम्मीदवार घोषित करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-भोपाल में डाला डेरा
विधानसभा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही होना है। दोनों दलों में ही एक-एक सीट पर दावेदारो की लम्बी सूची है, जो कि वरिष्ठ नेताओं के लिए उम्मीदवार तय करने में दिक्कत पैदा कर रहे हैं कि वे किसे टिकट दें और किसे नहीं। उन्हें डर है कि कहीं टिकट बांटने में चूक हुई तो पार्टी में कलह और गुटबाजी की स्थिति बन सकती है जो कि चुनाव में घातक साबित होगी। उधर दावेदार अपने-अपने स्तर पर टिकट हथियाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके चलते लगातार अपने आकाओं के यहां परिक्रमा लगा रहे हैं। स्थिति यह है कि अधिकतर दावेदार तो लम्बे समय से राजधानी दिल्ली और भोपाल में डेरा डाले हुए हैं। उनका यही प्रयास है कि वह टिकट फाइनल होने के बाद ही यहां से रुखसत हों।
कर रहे है शक्ति प्रदर्शन
दावेदार अपने नेताओं के सामने ताकत दिखाने के लिए लगातार समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन में लगे हुए हैं ताकि टिकट उन्हें मिल जाए। इस स्थिति में वरिष्ठ नेता भी असमंजस में हैं कि आखिर वे किसे चुना जो कि चुनाव में उन्हें विजयश्री दिलाकर सरकार बनाने में मददगार साबित हो सके। सूत्रों की मानें तो जहां तक अंचल मेें टिकट वितरण की बात है तो यहां पर जहां कांग्रेस में सिंधिया तो भाजपा में केन्द्रीय मंत्री तोमर की चलेगी। इसलिए दावेदार इनकी नजदीकियां और कृपा पाने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते।

 



सोशल मीडिया