मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा 24 को ग्वालियर में

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा 24 को ग्वालियर में 
ऐतिहासिक स्वागत होगा,  घर-घर से की जाएगी पुष्पवर्षा 

तीन विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो
नगर संवाददाता ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 24 अक्टूबर को अपरान्ह तीन बजे विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। जनआशीर्वाद यात्रा का नगर आगमन पर अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोड शो के दौरान तीनो विधानसभाओं में सभी मार्गो पर भव्य स्वागत के साथ महिलाएं एवं बच्चे अपने घरों से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।  यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए पूर्व साडा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयसिंह कुशवाह ने बताया कि रोड शो तिकोनिया पार्क से शुरू होकर कम्पनी बाग रोड, सदर बाजार, बारादरी चौराहा से गुजरकर भीमनगर, गांधी रोड व चौहान प्याऊ से होते हुए पड़ाव पर पहुंचकर समाप्त होगा। उधर ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र में पड़ाव से लक्ष्मण पुरा, लोको, तानसेन रोड से होता हुआ हजीरा चौराहा पहुंचेगा। वहां से किला गेट, लोहामंडी, सेवा नगर, प्रेमनगर, विकास नगर, खेड़ापति कॉलोनी रोड होते हुए फूलबाग चौराहे पर आकर समाप्त होगा। इसके साथ ही ग्वालियर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में इंदर गंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट, ऊंटपुल व पाटनकर बाजार से गुजरकर दौलत गंज होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचेगा, वहां से सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया व फालका बाजार होते छप्पर वाला पुल, सुदर्शन होटल से होते हुए शिंदे की छावनी चौराहे पर आकर समाप्त होगा। श्री कुशवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री रोड शो के बाद रात 10 बजे हवाई जहाज से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनआशीर्वाद यात्रा का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा।

 



सोशल मीडिया