शिवराज बनाएंगे समृद्ध मध्यप्रदेश: तोमर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

शिवराज बनाएंगे समृद्ध मध्यप्रदेश: तोमर
युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  को युवाओं ने दिए सुझाव

ग्वालियर। पिछले 15 वर्ष के शासन में भाजपा की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है। वहीं एक बार फिर उनके नेतृत्व में यहां भाजपा सत्ता में आएगी और मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहाने प्रदेश को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे। यह बात आज रविवार को भाजयुमो द्वारा पूरे देश के साथ ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड स्थित मंगल वाटिक में आयोजित युवा टाउन हॉल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में आज 28 अक्टूबर को युवा टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं से समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए सुझाव लिए जा रहे हंै। इस अवसर पर मंगल वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि हमें एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवा कर राज्य को विकास पथ पर आगे ले जाना है। इसमें युवा ही मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए संकल्प लें और पूरी तरह सफलता हासिल करने के लिए जुट जाएं। 
लाइव चलाया मुख्यमंत्री का भाषण
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित युवा टाउनहॉल कार्यक्रम में दिए जा रहे भाषण को टीवी के माध्यम से दिखाया और सुनाया गया। कार्यक्रम में मंत्री माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, राकेश जादौन, जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, कमल माखीजानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नव मतदाता, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत युवा जैसे युवा अधिवक्ता, युवा डॉक्टर, इंजीनियर, असंगठित कामगार, किसान, युवा स्व सहायता समूह के सदस्य, सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्रों से जुड़े हुए ्र, अनुसूचित जाति-जनजाति के युवा एवं सभी क्षेत्रों-सभी वर्गों के युवाओं को कार्यक्रम में शामिल करने का प्रयास किया गया। 

 



सोशल मीडिया