नहीं मिला टिकट, भाजपा से सिंधी समाज नाराज

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 

नहीं मिला टिकट, भाजपा से सिंधी समाज नाराज
ग्वालियर। भाजपा से सिंधी समाज नाराज हैं। इसके पीछे कारण समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जाना है। सिंधी समाज लम्बे समय से समाज के किसी नेता को टिकट देने की मांग करता आ रहा है। वहीं भाजपा  में  सिंधी नेता टिकट के लिए दावेदारी करते रहे हैं। इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए इन लोगों ने टिकट की मांग की थी लेकिन अब तक घोषित सूची में किसी भी सिंंंधी नेता को टिकट नहीं दिया गया है। जिससे यह नाराजगी अब लावा बनती दिखाई दे रही है जो कि चुनावों के समय फूट सकता है।
आडवाणी की अनदेखी से शुरू हुई नाराजगी
भाजपा की बात करें तो सिंधी समाज भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी में तबज्जो नहीं दिए जाने से खासा नाराज है। उसका मानना है कि जिस नेता ने पार्टी की  नींव रखी और उसे केन्द्र में सत्ता तक पहुंचाया उसकी इस तरह अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। वहीं अब भी समाज के नेताओं को कोई तबज्जो नहीं दी जा रही। जबकि लम्बे समय से सिंधी समाज के लोग पार्टी के लिए जीजान लगाकर काम कर रहे हैं और उनके कारण भाजपा ने कई चुनाव जीते हैं। इस बार भी समाज को पूरी तरह अलग-थलग कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय नेताओं में हर बार की तरह इस बार भी कमल माखीजानी, विश्म्भर गुरू जैसे कई सिंधी नेता और उनके समर्थक इस टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने भी की अनदेखी
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में भी सिंधी समाज के कई ऐसे नेता हैं जो कि टिकट के लिए लगातार दावेदारी करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा। इनमें कुछ नेता तो ऐसे हैं जो कि टिकट के लिए इस बीच कई बार दिल्ली और भोपाल के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने कोई तबज्जो नहीं दी। सूत्र बताते हैं कि इसमें सबसे आगे नाम पूर्व  पार्षद बलराम ढींगरा का है। पिछले दिनों यह कुछ पार्षदों ओर पूर्व पार्षदों के साथ टिकट की मांग को लेकर सिंधिया से मिलने दिल्ली भी गए थे लेकिन कुछ बात नहीं बनी। जिससे यह नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं पार्टी में समाज के कुछ अन्य नेता भी इसी तरह टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे लेकिन बात नहीं बनी।



सोशल मीडिया