कौन लड़ेगा चुनाव, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी तस्वीर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 

कौन लड़ेगा चुनाव, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी तस्वीर
प्रत्याशियों ने शुरू किया जनसम्पर्क

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी में मात्र एक दिन शेष है। हालांकि जिन प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं तथा पार्टी ने उन्हेें अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है उनका चुनाव लडऩा तो तय है लेकिन अब नजर उन लोगों पर है जो कि पार्टियों के बागी हैं। इनमें सभी को यही इंतजार है कि कौन पर्चा खींचता है और कौन मैदान में खड़ा रहेगा। हालांकि अधिकृत प्रत्याशियों ेने अपना प्रचार और जनसम्पर्क शुरू कर दिया है।
विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद बुधवार को ही यह स्पष्ट होगा कि कौन चुनाव लड़ेगा। हांलाकि अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने नाम का एलान होते ही जनसम्पर्क और प्रचार शुरू कर दिया है। ग्वालियर जिले की बात करें तो भाजपा ने पूर्व, भितरवार, डबरा में अपने प्रत्याशियों को बदला है इनमें मंत्री माया सिंह भी शामिल हैं जिनका टिकट पार्टी ने इस बार काट दिया है तो भाजपा ने ग्वालियर ग्रामीण और दक्षिण से ही पिछली बार के प्रत्याशियों को चेंज किया है। वहीं दोनों ही पार्टियों को इस बार अपनों की बगावत और भितरघात का खतरा है।
दिग्गजों की सभाएं 14 से
ग्वालियर की बात करें तो 14 नवम्बर बुधवार से यहां दिग्गजों का आना शुरू हो जाएगा। कांग्रेस की ओर से बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पूर्व और दक्षिण के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाएं लेने के साथ ही जनसम्पर्क भी करेंगे। इस बार पार्टी की ओर से उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वहीं भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी 16 नवम्बर को मेला मैदान में अपने सभी छहों प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही 16 के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रदेश का रुख करते हुए धुआंधार प्रचार शुरू करेंगे। फिलहाल सभी सीटों पर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना जनसम्पर्क शुरू कर दिया है और प्रत्येक अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकलने के प्रयास में है।



सोशल मीडिया