प्रधानमंत्री की सभा 16 को, तैयारियां जारी

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 

प्रधानमंत्री की सभा 16 को, तैयारियां जारी
भाजपा नेताओं के साथ ही प्रशासन और पुलिस भी सतर्क

ग्वालियर। भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा 16 नवम्बर को मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। इसके लिए पार्टी द्वारा सभा स्थल पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गजों द्वारा प्रचार और जनसम्पर्क का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के तहत 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां मेला मैदान पर अचंल के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
नेताओं को मिला टारगेट
एक ओर जहां सभा स्थल पर तैयारियों की जिम्मेदारी भाजपा के अलग-अलग नेताओं को सौंपी गई है तो भीड़ जुटाने के लिए भी इन्हें एक निश्चित टारगेट दिया गया है। मंगलवार को यहां बुलडोजर की मदद से मैदान को समतल किया गया। पार्टी की बात करें तो सभी में पचास हजार लोगोंं का टारगेट रखा गया है जबकि मात्र तीस हजार कुसिंयां मंगाई गई हैं। इनमें जो पहले कुर्सी हथिया लेगा वह बैठकर और बाकी लोग खड़े रहकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे। 
पुलिस, प्रशासन के साथ ही नेता ले रहे हैं तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को देखते हुए जहां प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है वहीं पार्टी नेता भी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राकेश जादौन सहित अन्य नेताओं ने यहां पहुंचकर तैयारी देखीं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं आज सुबह एसपी सभा स्थल पर पहुंचे और सुरक्ष के साथ ही अन्य तैयारियों का जायजा लिया। 



सोशल मीडिया