सिंधिया के मोर्चा संभालते ही एक हुए कांग्रेसी
ग्वालियर की सभा में भाजपा को हराने का लिया संकल्प
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव में अंचल के पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार और सभाओं का जिम्मा संभालते ही कांग्रेसियों में उत्साह और जोश दिखाई देने लगा है। इतना ही नहीं उनके मोर्चे पर आते ही नाराज दावेदार और बागी भी एक जुट हो गए हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंटक मैदान में ली गई सभा के दौरान दिखाई दिया।
सभा में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा और शिवराज सरकार को रोजगार, किसानों की दुर्दशा सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर आड़े हाथ लिया। वहीं इस दौरान प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रत्याशी घोषित होने से पूर्व यहां से दावेदारी कर रहे सुनील शर्मा और वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा के लिए कहा कि यदि वह(प्रद्युम्न ) चुनाव जीते तो वह नहीं बल्कि अशोक और सुनील विधायक होंगे।
सुनील ने बताई हकीकत
ग्वालियर सीट से दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने जब मंच से अपना भाषण शुरू किया तो उन्होंने अपने दावेदारी को लेकर कहा कि प्रत्याशी के नाम का एलान होने से पहले तक वह टिकट के दावेदार थे। लेकिन किसे प्रत्याशी बनाना है और किसे नहीं यह तो वरिष्ठों के हाथ में है। इसके फायनल होने के बाद अब हम सभी भाजपा को हराने के लिए संकल्पित हैं और इस बार घंमडी का सिर नीची करके दिखा देंगे।
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
यूं तो दो दिन पूर्व ग्वालियर पूर्व और दक्षिण में क्रमश: मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक के लिए श्री सिंधिया द्वारा ली गई सभाओं से ही ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश दिखाई देने लगा है। लेकिन शुक्रवार को जो एकजुटता कांग्रेसियों में दिखाई दी वह इससे पहले नजर नहीं आई। हेमूकालानी चौक पर हुई सभा में भी दक्षिण से टिकट के दावेदार वरिष्ठ नेता भगवान सिंह यादव को सिंधिया ने आदरपूर्वक मंच पर बुलाकर सम्मान दिया। हालांकि कुछ अन्य दावेदार इस दौरान यहां नजर नहीं आए थे।







