चुनाव नजदीक, बढ़ी सरगर्मियां
कोई जसम्पर्क तो कोई रैली के सहारे दिखा रहा है दम
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवम्बर को होगा। जैसे-जैसे यह तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह है कि अपनी जीत के लिए सभी प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत में जुटे हुए हैं। इस दौरान कोई घर-घर जाकर जनसम्पर्क करने में लगा है तो कोई बड़ी-बड़ी रैलियां निकालकर अपना दम दिखाने के प्रयास में है।
प्रचार में जुटे प्रत्याशी और समर्थक
जिले की छह विधानसभा सीटों की बात करें तो सभी प्रत्याशी अब दिनरात प्रचार में लगे हुए हैं। ग्वालियर दक्षिण की बात करें तो भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरीं समीक्षा गुप्ता बड़ी-बड़ी रैलियां कर अपना दम दिखाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं भाजपा के नारायण सिंह और कांग्रेस के प्रवीण पाठक फिलहाल घर-घर जाकर जनसम्पर्क करने तक ही सीमित हैं। लेकिन उनके समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया सभाएं लेकर फिजा को अपने-अपने पक्ष में करने का प्रयास कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से जल्दी ही पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा सिने अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा प्रचार और सभा के लिए आने वाले हैं।
यहां भी प्रत्याशी दिखा रहे हैं जोर
जिले की अन्य पांच विधानसभा सीटों में भितरवार से भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा और कांग्रेस उम्मीदवार लाखन सिंह ने भी अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है। उधर ग्वालियर ग्रामीण में भाजपा भारत सिंह और कांग्रेस मदन कुशवाह के साथ ही कांग्रेस के बागी और बसपा प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला है लेकिन बहुजन के फूल सिंह बरैया इसे चतुष्कोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ये सभी प्रत्याशी जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। ग्वालियर सीट से कांग्रेस के प्रद्युम्न और भाजपा के जयभान पवैया के बीच मुकाबला है। अब तक के प्रचार में दोनों ही प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आपस में कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है।
पूर्व की बात करें तो यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल और भाजपा के सतीश सिकरवार के बीच कांटे का मुकाबला है। यहां प्रत्याशियों द्वारा जनसम्पर्क के साथ ही दिग्गज भी सभाएं ले चुके हैं। डबरा में कांग्रेस की इमरती के मुकाबले भाजपा के सहसारी सामने हैं। यह दोनों ही प्रत्याशी जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।







