चरम पर पहुंचा चुनाव प्रचार
जीत के लिए प्रत्याशी झोंक रहे ताकत
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। मतदान की तिथि मात्र सात दिन दूर है। इसके चलते सभी प्रत्याशी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
इस बार कांग्रेस और भाजपा में से कोई भी मौका चूकने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके चलते नेताओं के साथ ही पार्टी से जुड़े सिने कलाकारों का भी सहारा ले रहे हैं। वहीं नेताओं का एक पार्टी बगावत कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है।
सिंधिया ने संभाली कमान
भाजपा, कांग्रेस के साथ ही जहां बसपा के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल रखा है तो इन पार्टियों के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार और जनसम्पर्क में लगे हुए हैं। यदि ग्वालियर अचंल की ही बात करें तो यहां पर अब तक भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री उनके मंत्रिमण्डल में शामिल अन्य मंत्री ही नहीं बल्कि सांसद हेमामालिनी भी सभाएं लेकर माहौल को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अकेले ही मोर्चा संभाल रखा है। हालांकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता भी प्रचार कर रहे हैं।
कल आ सकते हैं सिद्धू और नगमा
प्रचार के अंतिम चरण में कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों को अंचल और जिले में लाने के प्रयास में है। इसके चलते गुरुवार को ग्वालियर सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू तथा सिने तारिका नगमा कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को सम्बोधित कर सकते हैं।
आज केन्द्रीय मंत्री लेंगे सभाएं
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज बुधवार को ग्वालियर जिले की भितरवार सहित कुछ अन्य सीटों पर चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने मोहना, मुरार, और ग्वालियर विधानसभा सीट पर भाजपा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं लीं।







