अब डोर टू डोर वोट की अपील
प्रत्याशी परेशान, मतदाता मौन
कल उम्मीदवारो का भाग्य होगा ईवीएम में बंद
ग्वालियर। सोमवार शाम को चुनावी शोरगुल थमने के साथ ही अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी ने उम्मीदवारों को परेशानी में डाल दिया है। कोई भी खुलकर कुछ भी कहने और बताने को तैयार नहीं है। जबकि बुधवार को इन सभी का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा जो कि 15 दिन बाद परिणामों के रूप में सामने आएगा।
मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इससे पहले सोमवार 5 बजे से लाउड स्पीकर पर प्रचार के साथ ही आमसभा, जुलूस आदि का चुनावी शोर थम गया है। अब उम्मीदवारों के पास मतदाताओं से अपनी बात कहने का एक ही जरिया बचा है और वह है उनके घर जाकर वोट मांगने का।
सुबह-सुबह घरों से निकले प्रत्याशी
मतदान के लिए अब मात्र कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, इससे पहले प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल और वोट पान के लिए कोई भी मौका नहीं चूकना चाहते। इसके चलते मंगलवार को सुबह-सुबह ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर सम्पर्क के लिए निकल गए। इस दौरान गली-गली घूमकर सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए इस ठण्ड के मौसम में भी पसीना बहा रहे हैं। लेकिन मतदाता अब भी अपने पत्ते खोलने के लिए तैयार नहीं है।
घरों से लेकर पान की दुकानों तक चुनाव चर्चा
यूं तो घरों से लेकर पान की दुकानों तक अब केवल चुनावी चर्चा ही चल रही है लेकिन इन चर्चाओं में खुलकर कुछ भी सामने नहीं आ रहा। एक दुकान पर किसी प्रत्याशी का तो दूसरी पर उससे हटकर किसी अन्य प्रत्याशी की जीत के कयास लगाए जा रहे हंै। अब इन सभी का भाग्य बुधवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा इसके बाद 11 दिसम्बर को ही यह पता चलेगा कि कौन कहा से बाजी मारेगा और किसे पराजय झेलना पड़ेगी।







