परिणाम 11 को, बढ़ रही है बैचेनी ,किसे मिलेगा कौन सा नम्बर!

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

 

परिणाम 11 को, बढ़ रही है बैचेनी
किसे मिलेगा कौन सा नम्बर!

ग्वालियर। चुनाव परिणाम अगले मंगलवार 11 दिसम्बर को घोषित होगा, लेकिन इससे पहले पार्टी और प्रत्याशियों के साथ ही लोगों की बैचेनी भी बढ़ती जा रही है। नतीजों को लेकर सभी यह कयास लगाने में जुटे हैं कि कौन जीतेगा और किस प्रत्याशी को कौन सा नम्बर मिलेगा।
हालांकि अधिकतर स्थानों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है। लेकिन सभी में उत्सुकता इस बात को लेकर है कि इनमें से कौन जीतेगा? वहीं उसके बाद दूसरे और तीसरे नम्बर पर कौन रहेगा। इसके साथ ही किसे कहां से और कितने वोट मिल सकते हैं।
जिले की छह सीटों पर कांटे की टक्कर
यदि जिले की छह सीटों की ही बात की जाए तो यहां अधिकांश पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है हालांकि दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी नजर आ रहा है। जहां तक ग्वालियर दक्षिण की बात है तो यहां पर भाजपा के नारायण सिंह कुशवाह,कांग्रेस के प्रवीण पाठक के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजामा रहीं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भी मैदान में हैं। इसके चलते यहां मुकाबला त्रिकाणीय हो गया है। अब लोग यही अंदाज लगाने में जुटे हैं कि इनमें से पहले-दूसरे के बाद तीसरे स्थान पर कौन रहेगा। वहीं ग्वालियर पूर्व में भाजपा के सतीश शर्मा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता मुन्नालाल गोयल के साथ है। उधर ग्वालियर सीट पर भी कांग्रेस के प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा के जयभान ङ्क्षसह पवैया की सीधी टक्कर है तो डबरा में कांग्रेस की तीन बार से विधायक इमरती देवी के सामने भाजपा के कप्तान सिंह सहसारी हैं। उधर ग्रामीण में कांग्रेस के मदन कुशवाह और भाजपा के भारत सिंह के सामने बसपा के साहब सिंह गुर्जर ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं भितरवार में भी मुकाबला कांग्रेस के लाखन सिंह यादव और भाजपा के अनूप मिश्रा के बीच में है। इन सभी को लेकर लोग असमंजस में है कि यहां पहले, दूसरे और तीसरे नम्बर पर कौन रहेगा।
किसको कितने वोट
हार-जीत के साथ ही लोग यह अंदाज भी लगाने में जुटे हैं कि किसे कहां पर कितने वोट मिल सकते हैं। वहीं कोई जातीय समीकरण लगा रहा है तो कोई पार्टी के दम की बात कर रहा है तो कोई प्रत्याशी का वजन तौलकर वोटों का आंकड़ा लगा रहा है। लेकिन इसके लिए फिलहाल एक सप्ताह इंतजार करना होगा और जब तक यह बैचेनी यूं ही बनी रहेगी।



सोशल मीडिया