मतगणना की तैयारी शुरू
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 11 दिसम्बर को होगी। इससे पहले मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज पर तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। वहीं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर एलईडी भी लगाई गई है।
एमएलबी कॉलेज में 11 दिसम्बर को सुबह सात बजे से मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए विधानसभा वार अलग-अलग कमरों में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों, उनके एजेंट आदि के लिए प्रवेश की भी अलग व्यवस्था है। जहां से मतगणना वाले दिन उन्हें एंट्री दी जाएगी। इस दौरान वही लोग अंदर आ सकेंगे जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं।
कड़े सुरक्षा प्रबंध
मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके साथ ही ईव्हीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते निर्वाचन आयोग की अनुमति से कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां पहरेदारी कर रहे हैं।







