गमक के साथ होगा तानसेन समारोह का आगाज
हुसैन बंधु सुनाएंगे संगीतमय गजल
ग्वालियर। अदब एवं संगीत के कद्रदानों के लिए सोमवार 24 दिसम्बर की शाम खास होगी। संगीत रसिकों को मैं हवा हूं,कहां वतन मेरा जैसी एक से बढ़कर एक गजलें सुनने को मिलेंगीं। मौका होगा तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि आज सोमवार 24 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे गमक कार्यक्रम का । इस दिन सांध्यबेला में 7 बजे हजीरा चौराहे के समीप इंटक मैदान पर उपशास्त्रीय संगीत सभा गमक सजेगी। जिसमें देश और दुनिया में विख्यात सूफियाना गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन बंधु गजल प्रस्तुत करेंगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्मे क्लासिकल गजल गायक हुसैन बंधु सुविख्यात गजल और ठुमरी गायक उस्ताद अफजल हुसैन के बेटे हैं। गजल जगत में उस्ताद अहमद-मोहम्मद हुसैन बंधुओं की साझा गजल गायिकी एक अनोखी घटना के समान है। वर्ष 1980 में आई उनकी पहली एलबम गुलदस्ता ने विश्व भर के अदब कद्रदानों के बीच धूम मचा दी थी। तब से अब तक म्यूजिक जगत की नामी-गिरामी कंपनियां उनकी एक से बढ़कर एक लगभग 50 ऑडियो-वीडियो एलबम रिलीज कर चुकी हैं।
हुसैन बंधुओं ने वीर-जारा फिल्म में एक कब्बाली का गायन भी किया है। अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन बंधु भारत ही नहीं दुनियाभर के देशों में अपनी सफल प्रस्तुतियां दे चुके हैं।
------------------
गमक के साथ होगा तानसेन समारोह का आगाज
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Dec 24 2018







