ग्वालियर की शान है मेला,दस गुना बढ़ाएंगे टर्न ओवर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

ग्वालियर की शान है मेला,दस गुना बढ़ाएंगे टर्न ओवर
ग्वालियर व्यापार मेले का सिंधिया ने किया शुभांरभ
ग्वालियर। मेला ग्वालियर की शान है,इसका भव्य स्वरूप बनाए रखने के सभी प्रयास किए जाएगें। अब तक इसका टर्न ओवर लगभग 100 करोड़ है जिसे बढ़ाकर दस गुना करना है। यह बात श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिति ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। हालांकि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी इस आयोजन में शामिल होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। जो कि पूरे समय चर्चा का विषय बना रहा।
श्री सिंधिया ने कहा कि इस बार मेले में वाहनों की खरीद पर प्रदेश सरकार द्वारा 50 फीसदी छूट की घोषणा की गई है जिससे सैलानियों के साथ ही व्यापारियों को भी लाभ होगा, मेला प्रगति करेगा। बड़ी-बड़ी कम्पनियां और बाहरी व्यापारी एक बार फिर मेले की ओर आकर्षित होंगे। आगे भी ऐसी सुविधाएं सरकार देती रहेगी जिससे इसका ऐतिहासिक स्वरूप बना रहेगा।    
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक,  ग्वालियर ग्रामीण विधायक भारत सिंह कुशवाह, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह यादव उपस्थित थीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल ने की।
इसके साथ ही कार्यक्रम में संभाग आयुक्त बी एम शर्मा, प्रभारी कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, निगमायुक्त विनोद शर्मा,अमन सिंह राठौर,पंकज पाण्डेय और मेला सचिव पी सी वर्मा भी उपस्थित थे। इससे पहले सभी ने अतिथियों का स्वागत किया।
आधे-अधूरे मेले का हुआ उद्घाटन
भले ही आज मेले का औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया हो लेकिन अब भी 50 फीसदी मेला ही तैयार हुआ है। अब भी कई सैक्टर सूने पड़े हुए हैं। बड़े-बड़े शोरूम तो अभी सजे ही नहीं हैं। हर ओर दुकानों में से ठोका पीटी की आवाज सुनाई दे रही है। केवल झूला सेक्टर ही पूर्ण रूप से तैयार हुआ है। हालांकि उद्घाटन का दिन होने के कारण मेले में सैलानी पहुंच रहे हैं।     
नहीं खड़े हुए अधिकारी
मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में जब श्री सिंधिया भाषण दे रहे थे तो मेच पर उपस्थित मंत्री और सभी विधायक उनके पीछे खड़े हो गए लेकिन इस दौरान महापौर विवेक शेजवलकर और अधिकारी अपनी सीटों पर ही बैठे रहे।
तोमर का नहीं आना बना चर्चा का विषय
मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंधिया के साथ ही केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था लेकिन वह इस मौके पर उपस्थित नहीं हुए। इसे लेकर यहां अलग-अलग चर्चाएं चलती रहीं। किसी का कहना था कि प्रदेश में सरकार बदल गई है और इस आयोजन में श्री सिंधिया मुख्य अतिथि हैं, शायद इसलिए तोमर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

 



सोशल मीडिया