आपका मंत्री आपके द्वार---- सुबह-सुबह मंत्री प्रद्युम्न सिंह को दरवाजे पर देख चौंके लोग

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

आपका मंत्री आपके द्वार----
सुबह-सुबह मंत्री प्रद्युम्न सिंह को दरवाजे पर देख चौंके लोग

ग्वालियर। रविवार की सुबह अचानक ही जब उपनगर ग्वालियर के लोगों ने दरवाजे पर खटखट की आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो वे मंत्री प्रद्युम्न सिंह को सामने खड़ा देखकर चौंक गए। 
हुआ यूं कि रविवार को सुबह 6 बजे श्रीधाम एक्सप्रेस से ग्वालियर आए मंत्री तोमर सीधे घर न जाते हुए हजीरा स्थित वार्ड क्रमांक 9 व 7 के रानीपुरा व रामनगर में पहुंच गए। यहां उन्होंने क्षेत्रीय जनता से घर घर जाकर उनके हालचाल जाने तो लोग अचंभित रह गए तभी इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें बिजली के बिलों में आंकलित खपत की शिकायत की तो कुछ लोगों ने सीवर समस्या से अवगत कराया। इसके बाद तोमर ने संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर समस्याओ के समाधान के लिए कहा।
-------------



सोशल मीडिया