ग्वालियर से ज्योतिरादित्य, गुना से प्रियदर्शिनी लड़ सकती हैं चुनाव
कार्यकर्ताओं की मांग पर पार्टी ले सकती है निर्णय
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो जाएगी। इसके चलते लगभग सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां तक मध्यप्रदेश की बात है तो प्रमुख मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा। इसके चलते दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इस पर मंथन होने लगा है।
ं चर्चा है कि इस बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रस ग्वालियर से चुनाव लड़ा सकती है। यदि ऐसा होता है तो गुना से खाली होने वाली सीट पर पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी। ऐसे में श्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे का नाम सामने आ रहा है। इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि कार्यकर्ता अब खुलकर आलाकमान के सामने यह प्रस्ताव रखने लगे हैं कि श्रीमती सिंधिया को गुना से प्रत्याशी बनाया जाए।
जीतने वाले प्रत्याशियों को तब्बजो
यूं तो इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कोई भी दांव ऐसे खेलने के मूड में नहीं हैं जिससे कि उन्हें बाद में पछताना पड़े। इसके चलते यह पार्टियां ऐसे चेहरों को मैदान मेें उतारना चाहती हैं जो कि जीत की गारंटी हैं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो दो माह पहले तीन राज्यों में जीत का परचम लहराने के बाद उसके कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश है जिसका पार्टी को पूरा लाभ मिल रहा है जबकि विधानसभा चुनावों के विपरीत परिणामों से भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा है। इसका कांग्रेस पूरा लाभ उठाना चाहेगी। यही कारण है कि प्रदेश में अधिक से अधिक सीटों के साथ ही अंचल की चारों सीटों ग्वालियर, भिण्ड, गुना-शिवपुरी और मुरैना में वह हर हाल में जीतना चाहती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी का मानना है कि यदि ग्वालियर और गुना से सिंधिया परिवार के दो चेहरे मैदान में उतरते हैं तो यहां से जीत तय है।
कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश पदाधिकारियों की भी मांग
इधर ग्वालियर से सिंधिया को चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गुना सीट से उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे को चुनाव मैदान में उतारने की मांग पार्टी हाईकमान से प्रारंभ कर दी है। यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र लुम्बा ने तो बाकायदा इसके लिए प्रस्ताव भी कर दिया है। बताया जाता है कि गुना में गत दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के समक्ष कार्यकर्ताओं े उक्त प्रस्ताव रखा। इस दौरान यह भी कहा गया कि श्री सिंधिया को पार्टी किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है तो ऐसे में श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे को गुना सीट से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित ही कार्यकर्ताओं में जोश आएगा जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
मुरैना-भिण्ड में भी दमदार चेहरों पर दांव
2014 के लोकसभा चुनावों में जहां कांग्रेस को प्रदेश में सिर्फ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरात्यि सिंधिया और कमलनाथ के रूप में दो सीटें ही मिलीं थीं। वहीं इस बार पार्टी का लक्ष्य लगभग 20 सीटों पर चुनाव जीतने का है। इसमें अंचल की चार सीटें भी शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि जिस तरह गुना और ग्वालियर की सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर तलाश लगभग खत्म होती दिख रही है तो वहीं अब मुरैना और भिण्ड के लिए भी ऐसे चेहरों की तलाश की जा रही है जो कि चुनाव में जीत हासिल कर सकें।
ग्वालियर से ज्योतिरादित्य, गुना से प्रियदर्शिनी लड़ सकती हैं चुनाव
स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव, Feb 05 2019







