मध्यप्रदेश महिला साफ्टबॉल टीम ने जीता रजत पदक

स्पोर्ट्स,स्टेट न्यूज़ ,   
img

 मध्यप्रदेश महिला साफ्टबॉल टीम ने जीता रजत पदक  
इन्दौर । जलगांव में आयोजित हुई आल इंडिया विंटर साफ्टबॉल लीग में मध्यप्रदेश साफ्टबॉल महिला टीम ने रजत पदक जीता। उसे फाइनल मुकाबले में पंजाब वारियर्स से 4-3 रन से हार का सामना हुआ। इस प्रतियोगिता में इन्दौर की दुर्वा मुद्रीस को बेस्ट प्लेयर, पूजा पारखे को बेस्ट पिचर, ज्योति पारखे को बेस्ट फील्डर के अवार्ड से नवाजा गया। इस सफलता पर डॉ. प्रवीण अनावकर, मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष रमेश मैंदोला,  सचिव समीर गुप्ते, चंद्रकांत संगोले, श्रीकांत थोरात, राजकुमार सहगल, प्रदीप नारूलकर, राकेश मिश्रा, अनिल श्रीवात्सव, प्रवीण मुद्रीस, विक्रांत आखरे, प्रवीण दवे, जितेंद्र श्रीवात्सव, सुबोध चौरसिया, राहुल ठाकुर ने बधाई दी।



सोशल मीडिया