किसानों के हित में फसल ऋण माफी सरकार की ऐतिहासिक पहल - यादव

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

किसानों के हित में फसल ऋण माफी सरकार की ऐतिहासिक पहल -  यादव 

घाटीगाँव, भितरवार एवं चीनौर में किसानों को वितरित किए गए प्रमाण-पत्र  

ग्वालियर / प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री  लाखन सिंह यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दो लाख रूपए तक के सभी कृषि ऋणों को माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों किसानों को राहत मिली है। सरकार ने जो कहा था, उसे कर दिखाया है। पशुपालन मंत्री  यादव ने यह बात सोमवार को घाटीगाँव में आयोजित तहसील स्तरीय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। 

    पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री  लाखन सिंह यादव ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकार की बागडोर संभालने के तत्काल बाद मध्यप्रदेश के किसानों के दो लाख रूपए तक के ऋण माफ करने की स्वीकृति प्रदान की थी। सरकार के इसी निर्णय के परिपालन में आज मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 
    पशुपालन मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। किसानों की माली हालत को और बेहतर करने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने ग्वालियर जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत हर पात्र किसान को लाभान्वित करने तथा उसके दो लाख रूपए तक के ऋण को माफ करने की कार्रवाई को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 
    पशुपालन मंत्री यादव ने घाटीगाँव में 25 किसानों को प्रतीक स्वरूप फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी ऐसे किसान जिन पर किसी भी बैंक या संस्था का ऋण है उनके ऋण दो लाख रूपए तक माफ कर दिए जाऐंगे। इसके लिए जिला स्तर से किसानों को लाभान्वित करने की कार्रवाई को और गति से किया जाएगा। ग्वालियर जिले में घाटीगाँव के साथ ही भितरवार और चीनौर में भी कार्यक्रम आयोजित कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए हैं। 
    पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह  ने समारोह में कहा कि किसानों के साथ-साथ क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बेहतर रूप से किया जाकर क्षेत्र के निवासियों को लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 
    कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अग्निहोत्री ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत 46 ग्राम पंचायतों से 1808 हरे, 4080 सफेद तथा 1386 गुलाबी सहित 7274 आवेदन किसान बंधुओं से प्राप्त किए गए। जिनमें से प्रथम चरण में 399 पात्र किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए जा रहे हैं। शेष किसानों को भी फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह ने 15 जनवरी को पंचायत प्रांगण बरई में स्वयं उपस्थित होकर किसानों से ऋण माफी के आवेदन पत्र भरवाने के कार्य का शुभारंभ भी किया था। 
कार्यक्रम में यह थे उपस्थित 
    ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  सुरेन्द्र सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  बदन सिंह, पूर्व जनपद सदस्य  चाँद खाँ, सरपंच घाटीगाँव  रूपराज सिंह, मंडी सदस्य ओमप्रकाश धाकड़, पूर्व सरपंच  हरिमोहन सिंह धाकड़, जनपद सदस्य  दर्शन सिंह, सेक्टर अध्यक्ष  अशोक सिंह धाकड़, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  भवर सिंह परिहार, सिंचाई अध्यक्ष  रामवीर सिंह गुर्जर,  छविराम बघेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, जनपद पंचायत बरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  बी एस हंस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अग्निहोत्री सहित पशुपालन, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे। 
भितरवार एवं चीनौर में भी आयोजित हुआ तहसील स्तरीय कार्यक्रम 
    भितरवार एवं चीनौर तहसील में भी तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोहपूर्वक किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद सबसे पहला निर्णय फसल ऋण माफी का ही है। आज 3 हजार से अधिक किसानों के खाते में राशि पहुँचेगी।  17 हजार से अधिक किसानों को ऋण माफी का लाभ मिलना है। विभिन्न चरणों में सभी किसानों के खातों में राशि पहुँचेगी। 
    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री भरत यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि लगभग दो माह पहले की गई घोषणा का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपए तक का फसल ऋण माफ हो रहा है। जिन किसानों ने समय पर ऋण चुका दिया है उन्हें भी किसान सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुलाबी आवेदन पत्र भरने वालों के आवेदनों का भी परीक्षण होगा और पात्र किसानों को भी लाभ मिलेगा। राजस्व व कृषि विभाग का अमला घर - घर जाकर प्रमाण-पत्र वितरित करेगा। 
    कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद भितरवार की अध्यक्ष  कमलेश यादव ने की। अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता मोतीसिंह रावत उपस्थित थीं। कार्यक्रम में एसडीएम श्री अशोक चौहान, जनपद सीईओ भितरवार, ब्लॉक अध्यक्ष श्री महीप यादव, सरपंच श्री रघुराज, सीताराम जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित थे। 



सोशल मीडिया