पिछले 5 वर्षों में हुआ शहर का तेजी से विकास: केन्द्रीय मंत्री तोमर

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

पिछले 5 वर्षों में हुआ शहर का तेजी से विकास: केन्द्रीय मंत्री  तोमर
  शहीद चन्द्र शेखर आजाद प्रवेश द्वार का लोकार्पण एवं 6 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन
 
ग्वालियर दिनांक 25 फरवरी 2019- पिछले 5 वषों में ग्वालियर शहर का तेजी से विकास हुआ है, अब ग्वालियर 3 राजधानी, 1 दूरन्तो ट्रेन सहित कुल 11 गाडियों का स्टापेज प्रारंभ हुआ है तथा शीघ्र ही दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली सबसे तेज गति की ट्रेन का स्टापेज भी होगा। इसके साथ ही ग्वालियर की सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए एक साथ 5 ब्रिजों पर कार्य चल रहा है जो कि शीघ्र पूर्ण होगा। उक्ताशय के विचार केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को वार्ड 24 में अमर शहीद पं. चन्द्र शेखर आजाद द्वार के लोकापर्ण एवं लगभग 6 करोड रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर  विवक नारायण शेजवलकर ने की।
      वार्ड 24 स्थित थाटीपुर पेट्रोल पम्प के पास आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष  देवेश शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद दिनेश दीक्षित, पार्षद ब्रिजेश गुप्ता,  पुरूषोत्तम टमोटिया, पूर्व पार्षद  मेहताब सिंह कंषाना,  रामेश्वर भदौरिया, शरद गौतम,  अशोक जादौन, भोजवानी,  नबाव ंिसंह,  वीरेन्द्र राणा,  अशोक भारद्वाज सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे। 
इस अवसर मुख्य अतिथि  नरेन्द्र ंिसह तोमर ने कहा कि आज अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद के नाम प्रवेश द्वार का लोकार्पण हो रहा है यह बहुत ही सुखद क्षण है इसके साथ ही थाटीपुर क्षेत्र के बैरक क्वार्टर की सडक का निर्माण 1.50 करोड की लागत से, शिवाजी नगर एवं सुरेश नगर की सडको का डामरीकरण 1.50 करोड की लागत से एवं बैरक क्वार्टर में 1.25 करोड की लागत से सीवर लाईन डालने का कार्य सहित लगभग 1 करोड 75 लाख रूपये की लागत से अन्य विकास कार्य किये जाने है जिनका का आज भूमिपूजन किया जा रहा है। क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे है। उन्होनेे कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी की ओर बढ रहा है जिसमें 2350 करोड रूपये के विकास कार्य होने है इसके साथ ही अमृत योजना के तहत शहर की सीवेज एंव पेयजल समस्या का शत् प्रतिशत निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता के शहर में अच्छा कार्य हुआ है। तथा यातायात व्यस्थित करने के लिये भी शहर में एक साथ 5 ब्रिजांे का काम चल रहा है। 
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वार ग्वालियर में सुपर स्पेसलिटी हाॅस्पीटल की सुविधा प्रारंभ की जा रही है इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियो के लिये सी.जी.एस डिस्पेंसरी का काम भी ग्वालियर में प्रारंभ हो रहा है। 
इस अवसर पर महापौर  विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिसमें नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से लेकर अत्याधुनिक सुविधाएं भी शहर में उपलब्ध कराई जा रही हैं। आने वाले समय में भी शहर में तेजी से विकास के कार्य पूर्ण होगें। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय पार्षद श्री दीक्षित ने संबोधित करते हुए वार्ड में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी तथा विकास के लिए केन्द्रीय नेतृत्व एवं महापौर सहित अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


सोशल मीडिया