ग्वालियर-चंबल संभाग में उच्च शिक्षा के लिए 390 करोड़ रू की मंजूरी
प्रदेश में 5 हजार स्मार्ट क्लास बनाई जाऐंगीं
ग्वालियर / प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवरी ने कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में 390 करोड़ रूपए की राशि शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु मंजूर की गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 3 हजार प्रोफेसरों की भर्ती भी प्रदेश सरकार करेगी। एक वर्ष में प्रदेश भर में 5 हजार क्लासों को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने गुरूवार को ग्वालियर के मेडीकल सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में यह बात कही।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ग्वालियर में युवा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के गुणात्मक सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्रों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मुन्नालाल गोयल ने की। इस मौके पर शाजापुर जिले के काला पीपल विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुणाल चौधरी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरूद्ध प्रताप सिंह एवं रश्मि पवार, संजय सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एम आर कौशल, प्राचार्य बी एल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हम ऐसा सिलेबस तैयार कर रहे हैं, जिससे अध्ययन के पश्चात छात्र-छात्राओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सके।
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जन संवाद कार्यक्रम में कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए जन अदालत का आयोजन भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इन अदालतों में छात्रों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिन समस्ययाओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता, उनका निराकरण शासन स्तर पर आयोजित जन अदालतों में किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में एक जैसा टाईम टेबल परीक्षाओं का हो, इसके लिए भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी, एनएसएस एवं खिलाड़ियों को परीक्षा में विशेष राहत देने के लिए भी सरकार विस्तृत प्लान तैयार कर रही है। उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जन भागीदारी की आवश्यकता भी उन्होंने प्रतिपादित की।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने जन संवाद कार्यक्रम में यह भी बताया कि खिलाड़ियों के लिए विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नेशनल स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों के इलाज का पूरा खर्चा अब सरकार उठायेगी। सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी शिक्षा सत्र से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत सभी बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए सरकार द्वारा 390 करोड़ रूपए की धनराशि भी स्वीकृत की है। इस धनराशि से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में महाविद्यालयों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर की पाँच हजार क्लासों को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, उससे महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को और बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
जन संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने छात्राओं, छात्रों, प्रोफेसरों और पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में बेहतर शिक्षा का स्तर हो और छात्र अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात रोजगार के लिए परेशान न हो, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा।







