केंद्रीय मंत्री ने किया स्पाइस जेट सेवा का शुभारंभ

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

केंद्रीय मंत्री ने किया स्पाइस जेट सेवा का शुभारंभ 
ग्वालियर। शहर से अब देश के लगभग सभी बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई हैं। स्पाइस जेट इसी की एक कड़ी है। भाजपा सरकार सड़क और रेल के साथ ही हवाई यातायात को भी बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है। यह बात केन्द्रीय मंत्री व ग्वालियर सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने आज शुक्रवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स में स्पाइस जेट हवाई सेवा का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए स्पाइस जेट सेवा शुभारंभ किया गया है। इस सेवा के स्टार्ट होने से ग्वालियर से अब हैदराबाद, बैंगलोर, कोलकाता और जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा से ग्वालियर जुड़ जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्पाइस जेट के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह मौजूद थे।



सोशल मीडिया