अन्नदाता के ऋण माफी का निर्णय ऐतिहासिक - प्रद्युम्न

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img


अन्नदाता के ऋण माफी का  निर्णय ऐतिहासिक - प्रद्युम्न 
12 हजार से अधिक किसानों के 144 करोड़ के ऋण माफ 
ग्वालियर / जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपये तक फसल ऋण माफ करने का प्रदेश की सरकार ने एतिहासिक निर्णय लिया  है ।सरकार के द्वारा‍ लिए गये निर्णय के पालन में चरण बद्ध तरीके से किसानों के खाते में राशि आना प्रारंभ हो गई है । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न्‍ सिंह तोमर ने यह बात शुक्रवार को मुरार जनपद क्षेत्र के तहसील स्तरीय फसल ऋण माफी कार्यक्रम में कही । 
    फसल ऋण माफी योजना के तहसील स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  मनीषा भुजबल यादव, पूर्व विधायक  मदन कुशवाह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  रामवरन सिंह, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष  कृष्णराव दीक्षित, कलेक्टर  भरत यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे ।
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुरार जनपद क्षेत्र में 12 हजार से अधिक किसानों के 144 करोड़ रूपये की राशि ऋण के रूप में माफ की गई है । प्रथम चरण में  45 सौ किसानों के 14 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि का ऋण माफ किया गया है । उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने अपने अन्नदाता के ऋण को माफकरने का एतिहासिक निर्णय लिया है । किसानोंके हित में सरकार द्वारा अनेक निर्णय लिये गये हैं । किसानों को खेती किसानी के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के साथ ही खाद्य बीज की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है । 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसानों को एक हजार रूपये पेंशन के रूप में देने जा रही है । उन्होनें कहा कि प्रदेश भर में विधवा,निराश्रित तथा दिव्यांग जनों को पेंशन उपलब्ध कराने हेतु भी कार्य किया जा रहा है । सरकार द्वारा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 कर  दी गई है । इसके साथ ही पेंशन के लिए अब गरीबी रेखा के कार्ड का बंधन भी हटा दिया गया है । 
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष  मनीषा भुजबल यादव ने कहा कि किसानों के हित में सरकार द्वारा ऋण माफी का जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है । इस निर्णय से प्रदेश भर के हजारों किसानों को राहत मिलेगी । उन्होनें किसानों से भी आग्रह किया कि वे आधुनिक खेती कर अपनी आय को बढ़ाने का प्रयास करें।
    कार्यक्रम मे पूर्व विधायक  मदन कुशवाह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ कर किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद की है । किसान भाइयों ने खेती किसानी के लिए जो ऋण लिया था उसमें 2 लाख तक ऋण को माफ कर दिया गया है ।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामवरन सिंह ने भी सरकार के ऋण माफी निर्णय को ऐतिहासिक बताया । कार्यक्रम में नगरनिगम के नेता प्रतिपक्ष  कृष्णराव दीक्षित ने भी संबोधित किया।    
इन किसानों को प्रदान किये गये ऋण माफी के प्रमाण पत्र 
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने  मंच से  पहार सिंह,  मानसिंह,  जसरथ सिंह,लोकेन्द्रसिंह,  सुमेर सिंह, श्रभ्‍ सुरेश सिंह यादव,  राजेन्द्रसिंह ,  मुन्नालाल, देवकी बाई, मीराबाई, कप्तानसिंह,  देशराज सिंह ,  सरदार सिंह,  भूपेन्द्र सिंह,  तोताराम, शारदा,  विशाल सिंह, मोहन सिंह,  गंधर्व सिंह,  जगत सिंह गुर्जर,  वीरेन्द्रसिंह जाट, तेजपाल सिंह, एवं योगेन्द्र सिंह गुर्जर को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किये । 

 



सोशल मीडिया