भारत में होगा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल

स्पोर्ट्स ,   
img

भारत में होगा फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 
नई दिल्ली । भारत 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने कहा है कि  2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी भारत को सौंपी गयी है। भारत दूसरी बार फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भारत ने 2017 में अंडर-17 पुरूष विश्व कप की मेजबानी की थी।
वहीं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम फीफा के आभारी हैं जिन्होंने हमें अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए। इससे देश में महिला फुटबॉल का स्तर बढ़ेगा।’ 
दास ने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए स्थल पर फैसला जल्द ही होगा। उन्होंने कहा, ‘मारे दिमाग में चार-पांच स्थल हैं और हम इन पर जल्द ही फैसला करेंगे।’ मेजबान देश के नाते भारत 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में स्वत: ही क्वालीफाई हो जायेगा। छह महाद्वीपीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अभी शुरू होने हैं। अंडर-17 महिला विश्व कप के अलावा भारत ने अंडर-20 महिला विश्व कप की मेजबानी में भी दिलचस्पी दिखाई थी।



सोशल मीडिया