कांग्रेस-भाजपा बाबा साहब का उपयोग केवल वोट के लिए करती है-मायावती

स्टेट न्यूज़ ,सिटी लाइव,   
img

कांग्रेस-भाजपा बाबा साहब का उपयोग केवल वोट के लिए करती है-मायावती 

मुरैना । कांग्रेस ने देश के गरीबों दलितों पिछडो आदिवासियों विकसित नहीं होने दिया। इसकी लडाई बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने लडी वो जब पहली बार कानून मंत्री बने तो उन्होंने दलितों को विकसित करने के लिए आरक्षण से जोडा बाबा साहब ने तो पिछडा को आरक्षण से जोडने का प्रभास किया था लेकिन कांग्रेस ने रोडा अटका दिया। इसलिए कांग्रेस और भाजपा का यह सबक सिखाने का मौका है। आप कांग्रेस और भाजपा झूठे घोषणा पत्रों के प्रलोभनो वायदों में न फंसे बसपा के लिए घर-घर से निकलकर वोट डाले और मुरैना बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना भारी बहुमत से जिताएं जिससे दिल्ली में बसपा सरकार बनाकर दलितों गरीबों और पिछड़ों के कल्याण और विकास की नई नीतियां लागू करने का रास्ता साफ कर सके। उपरोक्त उदगार बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेला ग्राउण्ड में चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कांगे्रस और भाजपा बाबा साहब का उपयोग केवल वोट के लिए करती है जब कि संविधान निर्माता बाबा साहब पहली बार चुनान लडे तो कांग्रेस केण्डीडेट खडा कर बाबा साहब चुनाव हार गए, हमेशा कांग्रेस दलितों और पिछडो के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है। यह बात काशीराम जी को चुभी तो उन्होंने 14 अप्रैल 1982 में बसपा का गठन किया। परिणाम आप सभी के सामने है। 1989 में बीपी सिंह की सरकार हमारे तीन सांसद बने और हमने मंडल कभी न मांग पूरी करवाई उस कांग्रेस सत्ता से बाहर भी हमारी मांग पर ही बाबा साहब को भारत रत्न दलितों पिछडो का आरक्षण दिया गया। इस निर्णय के विरोध में कांग्रेस ने आंदोलन करवा दिया। 
उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस मशीनरी का दुरूपयोग कर रही। बसपा के उम्मीदवारों को डरा धमका कर चुनाव मैदान से हटवा रही है। गुना में हमारे प्रत्याशी को सिम्वॉल देने के बाद दबाब में हटाया गया। कुछ कांग्रेसी खरीद फरोक्त कर रहे। उन्होंने आम जनता से आव्हान कर कहा कि कांग्रेस के घिनोने कृत्य का जबाब देने के लिए आप सभी पोलिंग बूथों पर ताकत दिखानी पडेगी। 



सोशल मीडिया