मतदाता जागरूकता अभियान जारी

स्टेट न्यूज़,सिटी लाइव,   
img

मतदाता जागरूकता अभियान जारी
इन्दौर । इंदौर नगर पालिक निगम और सहयोगी संस्था ह्यूमन मेट्रिक्स द्वारा शहर की विभिन्न कालोनियों में मतदाता जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया। पीपलियाहना, अशरफ़ नगर, स्कीम नो ५४, रुस्तम का बग़ीचा , बर्फ़ानी नगर में गत दिवस अभियान चालाया गया और लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।



सोशल मीडिया