दिव्यांग युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए दिया अपना परिचय, एक जोडा तय
सम्मेलन में तय हुए एक जोडे का 10 जुलाई को कराया जाएगा विवाह समारोह
ग्वालियर 30 जून 2019। शहर के दिव्यांग युवक-युवतियों के विवाह के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्वालियर के 40 वर्ष तक के युवक युवितयों को एक मंच पर खडा कर उनका परिचय कराया तथा उनके विवाह के लिए प्रयास किए। नगर निगम के इस प्रयास के चलते आज आयोजित हुए परिचय सम्मेलन में एक जोडा तय हो गया। जिसका विवाह निगम द्वारा 10 जुलाई को कराया जाएगा तथा पात्रतानुसार दिव्यांग जोडे को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
हजीरा स्थित बिस्मिल भवन कांचमील में आयोजित दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लगभग एक सैकडा से अधिक युवाओं ने भाग लिया तथा अपना-अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में डिप्टी कलेक्टर एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री संजीव खेमरिया ने उपस्थित होकर दिव्यांग युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अपना-अपना जीवनसाथी चुनने के लिए प्रेरित किया। परिचय सम्मेलन में ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों से दिव्यांग युवाओं ने भाग लिया।
परिचय सम्मेलन में नोडल अधिकारी डा अतिबल ंिसह यादव, जनकल्याण अधिकारी सुश्री पूर्वी अग्रवाल, श्री धर्मवीर राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण व दिव्यां युवक-युवतियों के परिजन भी उपस्थित रहे।
दिव्यांग युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए दिया अपना परिचय
स्लाइडर ,सिटी लाइव, Jul 01 2019सम्बंधित ख़बरेंं
-
-
रेप से हैरानी भी होती है, डर भी लगता है: कृति
Oct 04 2020 -
पेड न्यूज पर भी रहेगी कड़ी नजर
Oct 04 2020 -
-











