पौध रोपण एवं संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

पौध रोपण एवं संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी

जनपद  पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत सरसपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम

ग्वालियर / प्राणी जगत में वृक्ष की अहम भूमिका है। वृक्ष बिना जीवन अधूरा है। हम सभी का कर्तव्य है कि आवश्यक रूप से पौधरोपण कर उसे संरक्षित करें। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव ने जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत सरसपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सदस्य श्री सरदार सिंह परिहार, सरपंच ग्राम पंचायत सरसपुरा श्री रामवीर सिंह गुर्जर, श्री वैजनाथ सिंह घुरैया सहित सीईओ जनपद पंचायत डॉ. विजय दुबे उपस्थित थे।

            कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि कई कारणों से वृक्ष धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं। फलस्वरूप तापमान क्रमश: बढ़ता जा रहा है। जिससे भूगर्भ सतही जल  स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। इन सब समस्याओं से अधिक से अधिक पौधरोपण एवं संरक्षण करने पर निजात पाया जा सकता है। वृक्ष हमारे मित्र के समान हैं। शुद्ध वातावरण के निर्माण, मिट्टी के कटाव को रोकने व सतही जल के संरक्षण में सहयोगी हैं। वर्तमान दौर में पेड़-पौधों को संरक्षित करते हुए प्रकृति को सहेजकर रखना हम सबकी जिम्ममेदारी है।

            कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक ग्रामीण जन प्रत्येक वर्ष पौधे लगाएं तथा उसे संरक्षित करने का संकल्प लें। जागरूक होकर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम, सदस्य श्री सरदार सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणजनों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा व उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया।

            सीईओ जनपद पंचायत डॉ. विजय दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सरसपुरा में हनुमान मंदिर के पास फूलपुरा तिराहे पर पाँच हजार पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दो हजार से अधिक गड्ड़े तैयार कर पाखर, सीसम, पीपल, नीम, बरगद, जामुन सहित अन्य छायादार एवं फलदार पौधे रोपण का कार्य जनभागीदारी एवं मनरेगा से किया जायेगा। संबंधित ग्राम पंचात की पौध रोपण एवं संरक्षण की जिम्मेदारी होगी।

स्वच्छ रहें सुरक्षित रहें

            वृक्षारेपण के साथ-साथ स्वच्छता की पहल की गई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने ग्रामवासियों को संदेश दिया कि प्रत्येक ग्रामीणजन अपने घर को स्वच्छ रखें, कचरे को एकत्रित कर नाडेप में डालकर खाद बनाएं। नालियों की सफाई का ध्यान रखें, जिससे संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हो सके। स्वच्छता के साथ ही सुरक्षित रहें। 



सोशल मीडिया