संकल्पों को पूरा करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दे दियाः डॉ. सिकरवार

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

संकल्पों को पूरा करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दे दियाः डॉ. सिकरवार
ग्वालियर ।  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ‘एक देष में एक निषान, एक विधान और एक प्रधान’ के संकल्पों को पूरा करने के लिए एवं खुद का बलिदान देने के लिए याद किया जाता है। यह भाव आज वरिश्ठ भाजपा नेता एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने ओ.फो. की बगिया सामुदायिक भवन नाकाचन्द्रवदनी में प्रखर राश्ट्रवादी नेता, महान चिंतक एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. ष्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रखे कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभापति एवं पार्शद गंगाराम बघेल, पूर्व वरिश्ठ पार्शद श्रीमती विनती षर्मा, सावरकर मण्डल अध्यक्ष जयंत षर्मा, अनिल षर्मा ‘बिल्ला’, प्रमोद जैन एवं रमाकांत महाते मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेष कौरव ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् डॉ. सतीष सिंह सिकरवार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान भी चलाया।



सोशल मीडिया