पौधरोपण करने से पर्यावरण संतुलित रहता हैः शेजवलकर
दशहरा मैदान बॉउण्ड्रीबॉल का किया लोकापर्ण
ग्वालियर (ईएमएस) । रविवार को मांडरे की माता के नीचे दशहरा मैदान की बॉउण्ड्रीबॉल का लोकापर्ण किया गया, लोकापर्ण कार्यक्रम के बाद ५१ पौधरोपण एवं भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष देवेष षर्मा ने की एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में वरिश्ठ भाजपा नेता एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार, पार्शद श्रीमती निधि अवधेष कौरव, सावरकर मण्डल अध्यक्ष जयंतशर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से षहर के जाने-माने वरिश्ठ न्यूरो फिजिशयन डॉ. विवेक जैन, डॉ. मनोज गुलाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेष्वर भदौरिया, महामंत्री कमल माखीजानी, जिला सदस्यता प्रभारी अषोक जादौन (बाबा), सह प्रभारी विवेक शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता, पूर्व जी.डी.ए. अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व वरिश्ठ पार्शद श्रीमती विनती षर्मा, पार्शद श्रीमती नीलिमा षिन्दे, वरिश्ठ भाजपा नेता कनवर किषोर मंगलानी, वरिश्ठ नेता राकेश गुप्ता, मंडल सदस्यता प्रभारी राजेष्वर राव, सह प्रभारी प्रमोद जैन, अवधेश कौरव, मंडल महामंत्री रमाकांत महाते मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में सांसद विवेक षेजवलकर ने कहा कि कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी बच्चों की तरह करनी होगी, तभी वह पौधे से वृक्ष का रूप ले पाएंगे। पेड़ों के कारण ही मनुश्य को अपनी आधारभूत आवष्यकताओं को पूरा करने के संसाधन प्राप्त होते है। कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि वरिश्ठ भाजपा नेता एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि यदि पेड़ काटने के साथ-साथ इनका रोपण न किया गया तो इस ग्रह पर जीवन समाप्त हो जायेगा।
कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश गुप्ता, सुरेष नीखरा, राकेश षर्मा, सतीश यादव, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी, युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, प्रेमसिंह तोमर, डिम्पल भदौरिया, आषू तोमर, आषीश साहू, सुरेन्द्र साहू, आदि मौजूद रहे।











