15 दिन में होगा पत्रकार कॉलोनी की सभी समस्याओं का निराकरण

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

15 दिन में होगा पत्रकार कॉलोनी की सभी समस्याओं का निराकरण

संभागायुक्त बीएम शर्मा के आश्वासन के बाद पत्रकारों ने किया धरना स्थगित 

ग्वालियर।  मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कालोनी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाले ग्वालियर विकाास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में किया जायेगा। यह बात आज संभागायुक्त बीएम शर्मा के अश्वासन दिये जाने के बाद पत्रकारों ने धरना स्थगित किया। आपको बतादें की मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के लीजरेंट एवं अन्य शुल्क शुन्य किये जाने के साथ भवन निर्माण की एनओसी दिये जाने को लेकर आज बुधवार को प्रेस क्लब मध्य प्रदेश पत्रकार संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं मामा माणिकचंद पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के बैनर तले पत्रकारों ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण परिसर में प्रात: 11 बजे से धरना दिया। यह जानकारी देते हुये प्रेस क्लव के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि संभागायुक्त बीएम शर्मा ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि पत्रकारों को भवन निर्माण एनोसी लीजरेंट, संधारण शुल्क, पत्रकार कालोनी की बाउंड्रीबॉल, भू-खण्डों का सीमांकन जिन पत्रकारों की शेष किस्त बकाया है जमा करने सहित अन्य समस्याओं का अगस्त के प्रथम सप्ताह में होने वाली वोर्ड बैठक में निराकरण किया जायेगा। धरने की सूचना मिलते ही प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री वीरेन्द्र सिंह धरना स्थल पर पहुँच गये उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि 15 दिन में वोर्ड की बैठक में पत्रकारों के पक्ष में निर्णय लिये जायेगें। पत्रकारों ने उनके आश्वासन दिये जाने के बाद धरना स्थगित करते हुये ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही, सुरेश सम्राट, रविन्द्र झारखरिया, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र माथुर, विनय अग्रवाल, राजेन्द्र तलेगांवकर, जोगेन्द्र सेन, दिनेश राव, राजीव अग्रवाल, हरीशचन्द्रा, अजय मिश्रा, आकाश सक्सैना, राजलखन, विनोद शर्मा, सुनील पाठक, अरविंद चौहान, राजदुबे, हरीश दुबे, वृजमोहन शर्मा, जावेद खान, रवि शेखर,  एकात्मा शर्मा, शंकर प्रजापति, विक्रम प्रजापति, राकेश वर्मा, रवि उपाध्याय, करण उपाध्याय, बृजेश श्रीवास्तव, योगेश बिसारिया, संजय पांडे, विजय पांडे,उपेन्द्र तोमर, ब्रजराज तोमर, शिवचरण मावई आदि शामिल थे।  



सोशल मीडिया