वीडियोकोच बसों का संचालन अब झांसी रोड़ बस स्टेण्ड के पास से होगा

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

वीडियोकोच बसों का संचालन अब झांसी रोड़ बस  स्टेण्ड के पास से होगा

बसों में जाने वाली खाद्य सामग्री की होगी जाँच

मिलावट करने वालों के विरूद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई के कलेक्टर ने दिए निर्देश

ग्वालियर / ग्वालियर शहर में अलग-अलग स्थानों से चलने वाली वीडियोकोच बसें अब झांसी रोड़ बस स्टैण्ड के पास से संचालित होंगीं। शहर के अलग-अलग स्थानों से वीडियोकोच के संचालन को अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। इसके साथ ही वीडियोकोच बसों में खाद्यान्न सामग्री के परिवहन पर भी निगरानी की जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त दल गठित किया गया है। यह बात कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही    जिले में मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को और प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक में पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत  शिवम वर्मा, एडीएम  टी एन सिंह, अपर कलेक्टर  अनूप कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर जिले में दुग्ध उत्पादों की जाँच के साथ-साथ अन्य खाद्य सामग्रियों में भी मिलावट की जाँच की जाए। जाँच के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि खाद्य सामग्री ग्वालियर में आने और जाने के समय भी चैक की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्वालियर शहर से संचालित होने वाली सभी वीडियोकोच बसों को झांसी रोड़ बस स्टैण्ड के समीप से संचालित कराया जाए। इसके लिए परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों को सभी वीडियोकोच मालिकों को सूचित करने की जवाबदारी सौंपी गई है।कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि दूध से उत्पादित सामग्री के साथ-साथ चॉकलेट, तेल, सब्जी के साथ-साथ मीट दुकानों पर भी विक्रय की जा रही सामग्री की जाँच की जाए। कहीं पर भी प्रदूषित सामग्री पाई जाती है तो सामग्री को नष्ट करने के साथ-साथ संबंधित विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए।   कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग की कार्रवाई प्रभावी रूप से करें। मिलावट करने वालों के विरूद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई भी की जाना चाहिए। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला संयुक्त रूप से मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि खाद्य सामग्री के जो नमूने लिए जा रहे हैं उन्हें भोपाल भेजने के साथ-साथ दिल्ली एवं मुम्बई भी भेजकर जाँच कराई जा सकती है।   कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने फूड एण्ड ड्रग्स विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे भ्रमण कर शहर में पानी को फिल्टर कर बेचने वालों की भी जाँच करें। इसके साथ ही सेम्पलिंग कर अमानक स्तर का पाए जाने पर कार्रवाई करें   पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन ने कहा कि जिले में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने जा रहे सभी अधिकारी अगर पुलिस बल की आवश्यकता पड़ती है तो कंट्रोल रूम नम्बर 100 अथवा मोबाइल नम्बर 7049101029 पर संपर्क कर पुलिस फोर्स की मांग कर सकते हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एक वैन भी चालू की जायेगी। जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी उपलब्ध रहेगा। उक्त वैन कहीं पर भी मिलावट की जानकारी मिलती है तो तत्परता से कार्रवाई कर सकेगी।

दूध डेयरियों को शहर से बाहर किया जायेगा

   कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कहा है कि शहर के अंदर संचालित हो रहीं दूध डेयरियों के कारण गंदगी, सीवर समस्या और यातायात की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं के निदान हेतु शहर के अंदर संचालित सभी दूध डेयरियों को शहर से बाहर किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की दूध डेयरियों को शहर से बाहर किए जाने के संबंध में नोटिस जारी करें। इसके साथ ही जिन डेयरियों को नोटिस जारी किए जाएं, उनके बाहर लाल निशान भी अंकित किया जाए।   कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि शहर के अंदर डेयरी संचालन की कोई अनुमति डेयरी संचालकों के पास नहीं है। बिना अनुमति के शहर के अंदर डेयरी संचालन करना नियम विरूद्ध है। ऐसे सभी संचालकों को नोटिस जारी कर अपनी डेयरी का व्यवसाय शहर के बाहर करने के निर्देश दिए जाएं।  नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को पिपरोली ग्राम में 30 – 35 बीघा जमीन डेयरी संचालन के लिए आवंटित की गई है। शहर के डेयरी संचालकों को डेयरी के लिए पिपरोली गांव में स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर दुग्ध संघ के माध्यम से डेयरी संचालकों का दूध क्रय करने की व्यवस्था पर भी निर्णय लिया जा सकता है। 



सोशल मीडिया