स्काउट पदाधिकारियों को स्कार्फ पहनाया
ग्वालियर । भारत स्काउट गाइड की ओर से ग्वालियर में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड के पदाधिकारियों को स्कार्फ पहनाया गया। स्काउट एवं गाइड के जिला मुख्य आयुक्त बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी, सहायक जिला आयुक्त विनय अग्रवाल, सहित संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह, उप संचालक ममता चतुर्वेदी, उप संचालक विकास जोशी, नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे को स्काउट अधिकारियों ने स्कार्फ पहनाया।सभी को स्कार्फ राज्य संगठन आयुक्त ग्वालियर संभाग सुखदेव सिंह चौहान ने पहनाया। इस मौके पर प्रदीप गर्ग, डीओसी शंकर सिंह, प्रभारी अधिकारी सुजीत जैन, नरेन्द्र पिपपल आदि भी उपस्थित थे।











