जो क्षेत्राधिकारी पार्षदों के साथ समनव्य नही बना पा रहे हैं, उन्हे हटाया जाये: सभापति

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

जो क्षेत्राधिकारी पार्षदों के साथ समनव्य नही बना पा रहे हैं, उन्हे हटाया जाये: सभापति 
निगम परिषद की बैठक में लिए गये अनेक निर्णय 

ग्वालियर दिनांक 02 अगस्त 2019 - नगर निगम परिषद बैठक शुक्रवार को सभापति  राकेश माहौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गये। निगम परिषद की बैठक में एजेंडे के बिंदु क्रमांक 2 ईको ग्रीन कंपनी द्वारा की जा रही शहर की साफ सफाई व्यवस्था एवं कचरा संग्रहण व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए अनेक पार्षद गणों द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्याओं के बारे में बताया। चर्चा उपरांत सभापति  राकेश माहौर ने नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन को निर्देश दिये कि ईको ग्रीन कंपनी द्वारा अनुबंध की शर्तों के अनुशार कार्य नही किया जा रहा है। इसको लेकर निगम के अधिकारी मोनिटरिंग क्यों नही कर रहे हैं। उन्होने निर्देश दिये कि ईको ग्रीन कंपनी द्वारा आगामी एक माह में शहर के सभी 66 वार्डों में कचरा संग्रहण का कार्य प्रारम्भ नही किया जाता है तथा यदि उनके कर्मचारी ड्रेस में नही रहते हैं, तो निगम अधिकारी उनकी मोनिटरिंग कर नियमानुसार उनके अनुबंध को निरस्त कराने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही सभापति श्री माहौर द्वारा यह भी निर्देश दिये गए कि निगमायुक्त श्री माकिन द्वारा जारी आदेशानुसार निगम के क्षेत्राधिकारी पार्षदों से प्रति सोमवार क्यों नही मिल रहे हैं, तथा जो क्षेत्राधिकारी अपने संबंधित पार्षदों के साथ समनव्य नही बना पा रहे हैं, उन्हे हटाया जाये । 
सभापति  माहौर ने निगमायुक्त को यह भी निर्देश दिये कि नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली निविदायें, निविदा समिति की समय पर बैठक ना होने के कारण देर से खुलती हैं, इसीलिए प्रत्येक निविदा सही समय पर खोलें तथा दो दिन के अंदर समिति की बैठक बुलाकर निविदा से संबंधित स्वीकृतियां प्रदान करें। सभापति माहौर ने अमृत योजना के लिए निगम परिषद द्वारा गठित की गई 5 सदस्यीय समिति को 11 सदस्यीय करने के निर्देश दिये गए।  
इसके साथ ही महाराज बाड़े पर फुटपाथ पर रखकर सामान बेचने वाले व्यवसाइयों का सामान तत्काल वापिस किया जाये तथा यदि वह बिना सहमती के पुनः बाड़े पर ही व्यवसाय करते हैं तो उनका सामान द्वारा जप्त किया जाये। 



सोशल मीडिया