लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है – लाखन सिंह
ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए गाँव में पहुँची पूरी सरकार
ग्वालियर / प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि आम लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अब जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरी सरकार ही आपके गाँव में आकर आपकी समस्याओं का निराकरण करेगी और गाँव के विकास कार्यों को करायेगी। मंत्री यादव ने बुधवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भितरवार विकासखण्ड के ग्राम चीनौर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में यह बात कही। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितलाभों का वितरण भी किया गया।चीनौर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में भितरवार जनपद अध्यक्षश अनीता मोतीसिंह रावत, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, चीनौर ग्राम पंचायत के सरपंच भारत सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के निराकरण और विकास के कार्यों को अंजाम देने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी भ्रमण करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। इसी कड़ी में चीनौर में शिविर का आयोजन किया गया है। जन समस्या निवारण शिविर में आने वाली प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जायेगा। जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सकता है, उनका मौके पर निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण संभव नहीं हैं, उनके लिए समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण किया जायेगपशुपालन मंत्री श्रीलाखन सिंह यादव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। विकास के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। क्षेत्र में तेजी से विकास के कार्य किए जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के कार्यों में भी तेजी लाई जायेगी। उन्होंने सरपंच द्वारा चीनौर में की गई दो विकास कार्यों की मांगों को मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की। मंत्री श्री यादव ने शिविर में यह भी स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिलना चाहिए। समय पर लाभ उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिविर में बताया कि आम जनों की समस्याओं के लिए जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन जिले में प्रारंभ किया गया है। जिले का प्रथम शिविर चीनौर में आयोजित किया गया है। शिविर से पूर्व सभी अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की गई है। इसके पश्चात शिविर में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर ही आधारकार्ड बनाने तथा सुधार का कार्य किया गया है। इसके लिए दो मशीनें शिविर स्थल पर ही लगाई गई हैं। शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया गया है। इसके साथ ही बिजली की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है।
शिविर में दो हजार से अधिक हितग्राहियों को 2 करोड़ 54 लाख से अधिक राशि का वितरण
चीनौर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव एवं कलेक्टर अनुराग चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 2 हजार 83 हितग्राहियों को 2 करोड़ 54 लाख 8 हजार रूपए की सहायता राशि वितरित की। हितग्राहियों को वितरित की गई सहायता में ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान सहायता 41 हितग्राहियों को एक करोड़ 6 लाख रूपए, ग्रामीण विकास की भवन सह निर्माण एवं कर्मकार मण्डल विवाह सहायता 156 हितग्राहियों को 71 लाख 50 हजार, ग्रामीण विकास विभाग की पेंशन योजना के तहत 700 हितग्राहियों को 3 लाख रूपए, राष्ट्रीय परिवार सहायता के पाँच प्रकरणों में एक लाख रूपए की सहायता, नंदन फलोद्यान कार्यक्रम के तहत 14 हितग्राहियों को 26 लाख 7 हजार रूपए की सहायता, महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 11 लाख 50 हजार रूपए की सहायता वितरित की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल वितरण योजना के तहत 1157 हितग्राहियों को 34 लाख 71 हजार रूपए की लागत की साइकिलों का वितरण किया गया है।
| कलेक्टर विभागीय अधिकारियों के साथ पहुँचे बस से |
कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन चीनौर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में जिला मुख्यालय से सभी विभागीय अधिकारियों को लेकर बस द्वारा चीनौर पहुँचे। चीनौर पहुँचने पर उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने चीनौर पहुँचने से पहले अमरौल आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.-2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति न पाकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सुनीता कुशवाह को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए तथा आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.-1 में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देशित किया है कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए अभियान चलाकर कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इसके पश्चात घरसौंदी में पहुँचकर प्राथकि एवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों से ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी के कुछ शब्द भी लिखवाए तथा स्वर और व्यंजन में अंतर पूछा। स्कूल में उपस्थित चंद्रावती भगत सहायक प्राध्यापक इंग्लिश में पूछी गई बातों का सही जवाब न दे पाईं तथा महावीर भगत भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्कूल बिल्डिंग का अधूरा काम तथा गंदगी देखकर कलेक्टर ने बीआरसी श्री अनवर खान की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी इसके पश्चात चीनौर में शासकीय कन्या विद्यालय पहुँचे। उन्होंने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया। स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम में जाकर उन्होंने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की। अंग्रेजी की शिक्षिका सुश्री रचना चौधरी द्वारा पढ़ाने की विधि की सराहना करते हुए उन्हें 15 अगस्त पर सम्मानित करने का निर्णय भी कलेक्टर ने लिया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि शासकीय स्कूलों में जो शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ा रहे हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। प्रशिक्षण के पश्चात भी जो शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ाते, तो उन्हें 20 वर्ष की नौकरी एवं 50 वर्ष की आयु के दायरे में लाकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रकरण तैयार किया जाए।











