महाराज बाड़े पर "2 मिनिट राष्ट्र के नाम" संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर/ भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण द्वारा महाराज बाड़े पर प्रतिदिन चलाये जा रहे राष्ट्रगान के एक वर्ष पूर्ण होने पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि कर्नल जे.एस. तंवर(कीर्ति चक्र) विशिस्ट अतिथि एस डी एम एस बी प्रशाद, अरविंद दूदावत,मनोज जैन,संजय धवन,अनूप अग्रवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस बी शर्मा जे की।कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र प्रेमी व आभार संजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात मुस्कान श्रीवास्तव ने देश रंगीला पर डांस, ऋषिका जादोन्न ने ए मेरे वतन के लोगों पर गाना गाकर अतिथियों की आंखे नम कर दी। वही सर पे हिमालय का छत्र है गाने पर छोटी छोटी बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। अपने उद्बोदन मे डॉ एस बी शर्मा ने शाखा द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी साथ ही वर्ष भर जो भी आयोजन करना है उनके बारे में बताया वही मुख्यातिथि श्री तंवर ने कहा कि हमारे देश को आजादी बड़ी ही कुर्बानियों से मिली है इसकी जानकारी हमारे बच्चों को भी होना चाहिए। आज नन्ही मुन्नी बच्चीयों ने जो देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी में इनकी टीचर ओर बच्चों धन्यवाद देता हूं । श्री तंवर ने बच्चीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, विजय गुप्ता,डॉ एन के समाधिया,पुरुषोत्तम गर्ग,अनिल गुप्ता,राज कुमार चोपड़ा,गुलाब सिंह, महेश धीमान,नरेंद्र शिवहरे,राकेश खरे,प्रकाश पाल,हरिओम बघेल,जितेंद्र शर्मा,प्रदीप लक्षणे, अविनाश,उपस्थित थे,











