प्रेस क्लव पर मनाया जाएगा आजादी का जश्न

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

प्रेस क्लव पर मनाया जाएगा आजादी का जश्न
===============================
15 अगस्त को प्रात: ८ बजे ध्वजा रोहण किया जाएगा
=====================================

जय हिन्द। ग्वालियर प्रेस क्लब की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारा यह प्यारा गणतंत्र स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध रहे, भारत भूमि का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ता रहे, भारत पुनः विश्व गुरु बने, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से तरक्की करे, भारतीय और भारतवंशी दुनिया के जिस भी कोने में रहें नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएँ और जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में भारत अभूतपूर्व तरक्की करे,स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी हमारी हृदय से कामना है। बहरहाल, 15 अगस्त को हम आजादी का पर्व मना रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में 15 अगस्त को प्रात: ८ बजे ध्वजा रोहण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंपर्क अपर संचालक जीएस मौर्य होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रेस क्लव के सचिव राजेश शर्मा ने सभी पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम मेें उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।



सोशल मीडिया