खाद्य मंत्री तोमर ने 103 जरूरतमंदों को वितरित की 7 लाख रूपए की सहायता राशि
ग्वालियर / प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 103 जरूरतमंदों को 7 लाख 14 हजार रूपए की राशि के चैक मंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान किए हैं। जरूरतमंदों को बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए स्वेच्छानुदान से सहायात प्रदान की जाती है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रेसकोर्स रोड़ स्थित आवास पर जरूरतमंदों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है। किसी भी जरूरतमंद को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए परेशान नहीं होने दिया जायेगा।











