खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एम.एल.बी कॉलेज में किया वृक्षारोपण

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  ने एम.एल.बी कॉलेज में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर/ प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि हमें शहर को हराभरा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होगें। यह कार्य तभी सम्भव होगा जब हम सभी का सहयोग लेगें। जिस प्रकार हम अपने बेटा बेटी को पालते हैं उसी प्रकार पेड को लगाकर उसकी पालने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। यह बात रविवार को महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एस राठौर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. ए.के. बाजपेयी, डॉ. डी.एस. राणा  सहित बडी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थि थे।  प्रदेश के खाद्य मंत्री  तोमर ने महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण के दौरान कहा कि कॉलेज प्रांगण ज्यादा हराभरा रहे इसके लिए कॉलेज के प्रचार्य और छात्रों को मिलकर पेड़ लगाने होगें। वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ से अवगत कराकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा। सामाजिक संस्थाओं को वृक्षों को गोद लेने के लिए प्रेरित कर उनको बृक्षों की देखभाल की जिम्मेदारी देना चाहिए
          प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण के दौरान पेड़ लगाये जा रहे हैं। जो प्रतिदिन कॉलेज के प्रागंण में पौधों का रोपण कॉलेज के छात्र, एनएसएस, विवेकानंद नीडम के द्वारा पेड लगाये जायेगें। और कहा कि कहा कि हमें वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बनडाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। 



सोशल मीडिया