शहर विकास के कार्यों को गति प्रदान करें – सांसद शेजवलकर
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर / शहर विकास के कार्यों को सभी विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर गति प्रदान करें। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उक्त निर्देश दिए।
विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजवल सिंह यादव, विधायक ग्रामीण भारत सिंह कुशवाह, विधायक ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक, कलेक्टर अनुराग चौधरी, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर विकास के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों को तेजी के साथ किया जाए। शहर में सीवर, पानी एवं उद्यानों के विकास के लिए अमृत परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान की जाए। प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चंबल नदी से पानी लाने की योजना की स्वीकृति की दिशा में भी प्रभावी प्रयास करने को कहा। शासन स्तर से जो स्वीकृति अपेक्षित है, उसे प्राप्त करने के लिए कलेक्टर पहल करें।
सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास जल्द से जल्द हितग्राहियों को मिलें, इसके प्रयास किए जाएं। योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार तथा बैंकों के माध्यम से ऋण मेलों का आयोजन भी किया जाए। आवासों के लिए मार्केटिंग का कार्य भी एजेन्सी नियुक्त कर किया जाना चाहिए। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया।
बैठक में वीरपुर एवं हनुमान बांध को भरने के लिए कैनाल निर्माण का जो प्रस्ताव प्रदेश सरकार स्तर पर लंबित है, उसकी स्वीकृति के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही दोनों बांधों के कैचमेंट एरिया के अतिक्रमणों को हटाने का कार्य किया जाए। बरसात के दौरान तालाबों में भरने वाला पानी सुरक्षित रहे, इस पर भी निगरानी की जाना चाहिए।
पुराने तालाबों का किया जाए जीर्णोद्धार
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। ग्वालियर जिले में अनेक पुराने तालाब हैं। इन तालाबों का जीर्णोद्धार करने का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जिले में स्थापित पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार का निश्चित प्लान तैयार कर उसको क्रियान्वित कराया जाए। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गाँव में कम से कम एक तालाब निर्माण का कार्य हाथ में लिया जाए। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हो, यह भी प्रयास किए जाना चाहिए।
मुरार नदी एवं स्वर्ण रेखा नदी के संबंध में प्रभावी कार्रवाई हो
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर शहर में मुरार नदी एवं स्वर्ण रेखा नदी में डाली गई सीवर लाईन को व्यवस्थित करने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए। इसके साथ ही दोनों नदियों के दोनों ओर सड़क निर्माण के प्रस्तावित कार्य के संबंध में भी विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर कार्रवाई की जाना चाहिए।
पॉलीथिन मुक्ति के लिए भी हो विशेष प्रयास
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बैठक में कहा कि पॉलीथिन का उपयोग आज सबसे बड़ी समस्या है। इसकी मुक्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाना चाहिए। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी पॉलीथिन मुक्त करने करने के लिए जन जागृति के साथ-साथ दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाना चाहिए। पॉलीथिन मुक्ति के लिए भारत सरकार द्वारा भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
साडा के विकास एवं रिंग रोड़ निर्माण के संबंध में हो चर्चा
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा क्षेत्र के विकास एवं ग्वालियर में रिंग रोड़ निर्माण के संबंध में जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में सभी के विचार से एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार हो, ताकि उस पर अमल किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े 6 वार्डों में पेयजल प्रबंधन हेतु लगभग 50 करोड़ रूपए की कार्ययोजना तैयार कर स्वीकृति हेतु प्रदेश सरकार को भेजी गई है। इस परियोजना की स्वीकृति हेतु भी विशेष प्रयास किए जाना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में विधायक ग्वालियर दक्षिण श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बाड़े पर जो भी कार्य किए जाना हैं, उसके लिए बाड़े की विभिन्न बाजारों के व्यापारियों के साथ भी बैठकर चर्चा की जाना चाहिए। सभी से चर्चा करने के उपरांत ही बाड़े के विकास को अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विकास बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में डीआरडीओ के संबंध में भी बताया कि डीआरडीओ को भूमि आवंटन हेतु एक प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही डीआरडीओ की 200 मीटर की सीमा को घटाकर 10 मीटर करने का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है। उन्होंने बैठक में आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जिले में तेजी के साथ किया जाएगा।











