संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने सुनी फरियादियों की समस्यायें

स्लाइडर ,सिटी लाइव,   
img

 

संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने सुनी फरियादियों की समस्यायें 

ग्वालियर / संभाग आयुक्त श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को जन-सुनवाई में फरियादियों की समस्यायें सुनी। कई आवेदक अपनी समस्या लेकर संभाग आयुक्त के पास पहुँचे। संभाग आयुक्त श्रीमती तिवारी ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की और समस्या निराकरण का आश्वासन दिया। कुछ आवेदकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। जबकि कुछ आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित संभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जन-सुनवाई में आने वाले आवेदकों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गईं और जो आवेदक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई थी। 



सोशल मीडिया