विधायक मुन्नालाल गोयल की पहल पर
यातायात प्रबंधन के लिए चौराहों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जायेगा
ग्वालियर /मुरार क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिये विधायक मुन्नालाल गोयल की पहल पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुरार में यातायात प्रबंधन के लिए चौराहों को व्यवस्थित करने के साथ ही सड़कों को चोडीकरण करने का कार्य किया जायेगा। मुरार विकास के सबंध में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश, एसडीएम श्रीमती पुष्पा पुषाम, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आरके श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री प्रदीप चतुर्वेदी, उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री राजेश चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बारादरी चौराहे की रोटरी को छोटा किया जाये इसके साथ ही चौराहे पर स्थित विद्युत पावन हाउस को अन्यत्र स्थापित किया जाये। इसके लिए विभागीय अधिकारी भूमि का चयन करें। बैठक में यह भी तय किया गया कि मुरार नदी के सौंदर्यीकरण की कार्य योजना को स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किये जायेगें। आर्मी क्षेत्र में सड़क निर्माण के सबंध में कलेक्टर आर्मी के अधिकारियो के साथ चर्चा कर सड़क निर्माण के कार्य को प्रारंभ करायें। चौहान प्याउ से नदीपार टाल तक के मार्ग को चौडा करने की कार्यवाही की जाये।
बैठक में नालों के उपर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी तत्परता से करने के निर्देश जारी किये गए। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बैठक मे कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भूमिहीनों को भूमि के पट्टे वितरित करने की कार्यवाही तत्परता से कार्यवाही की जाये।
बैठक में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने एयरपोर्ट से भिंड मार्ग तक की सडक निर्माण के लिये आलू अनुसंधान संस्थान से एनओसी प्राप्त करने की कार्यवाही तत्परता से करने का आग्रह किया। बैठक में जलसंसाधन विभाग द्वारा नदीपार टाल पर ब्रिज निर्माण के लिये 2 करोड़ 74 लाख के प्रस्ताव को शासन स्तर से स्वीकृत कराने हेतु विशेष प्रयास करने का आग्रह किया गया ।











